Team India: भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी है जो सालों से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे है। इन खिलाड़ियों को दोबारा वापसी का मौका नहीं मिल पाया है। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो लंबे समय से टीम से बाहर हैं और उम्र, फिटनेस या फॉर्म के कारण अब उनकी वापसी की संभावना लगभग खत्म हो चुकी है। ऐसे में फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन खिलाड़ियों को अब रिटायरमेंट का ऐलान कर देना चाहिए। तो आइए आपको बताते है कौन है वो खिलाड़ी…..
इन खिलाड़ियों को कर देना चाहिए रिटायरमेंट का ऐलान

1. अजिंक्य रहाणे
इस लिस्ट में पहला नाम टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का है। आपको बता दें, रहाणे लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। उन्होंने भारत के लिए आखिर टेस्ट मैच साल 2023 में खेला था। जिसके बाद से उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। भारतीय टीम में इस समय यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, जैसे धाकड़ युवा सलामी बल्लेबाज मौजूद है, ऐसे में रहाणे की टीम इंडिया में वापसी के रास्ते बंद होते नजर आ रहे है। लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे रहाणे को अब संन्यास का ऐलान कर देना चाहिए क्योंकि उनकी भारतीय टीम में वापसी मुश्किल नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: सारा की ग्लैमर या सना की एलीगेंस? जानिए किसकी पढ़ाई, पर्सनालिटी और पॉपुलैरिटी है सबसे दमदार
2. इशांत शर्मा
इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का है। आपको बात दें, इशांत शर्मा की गिनती भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में की जाती थी। उन्होंने भारत के लिए 430 से भी ज्यादा विकेट झटके है। रहाणे की तरह इशांत भी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। उन्होंने साल 2023 में भारत की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। दाएं हाथ का यह धाकड़ तेज गेंदबाज लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहा है। लेकिन अब उनकी वापसी के रास्ते बंद हो चुके है। ऐसे में अब उन्हें जल्द ही संन्यास ले लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: अंतिम 2 टेस्ट मैचों से बाहर होंगे ऋषभ पंत! ये धाकड़ खिलाड़ी करेगा रिप्लेस