T20 World Cup 2024: आने वाले कुछ महीनों में क्रिकेट का रोमांच अपने पूरे चरम पर रहने वाला है। दरअसल अब से कुछ ही दिनों बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाएगा। अमेरिका और वेस्टइंडीज संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी करने जा रही है। इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार 20 टीमों की एक साथ एंट्री होने जा रही है। प्रत्येक टीम को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया की अगर बात करें तो उन्होंने आगामी विश्व कप के लिए अपनी कमर कस ली है। टीम में एक ऐसे युवा खिलाड़ी की वापसी होने जा रही है, जो विपक्षी गेंदबाजों की अकेले ही बखियां उधेड़ने की ताकत रखता है।
T20 World Cup 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया लगाएगी पूरा जोर
दो साल के बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) वापस आने वाला है। अमेरिका और वेस्टइंडीज इसकी मेजबानी करने वाले हैं। 2 जून को इसका धमाकेदार आगाज होने वाला है। वहीं करीब एक महीने तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है। उनके साथ इसमें आयरलैंड, यूएसए कनाडा और चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान मौजूद है। वह अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के विरुद्ध करेगी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कोशिश आईसीसी ट्रॉफी के अपने सूखे को खत्म करने की होगी।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 के बाद संन्यास लेंगे ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में एमएस धोनी का नाम भी शामिल
विश्व कप से पहले इस धाकड़ खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी
टीम इंडिया जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेलने जाएगी, तो 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की उम्मीदें उन्हें के ऊपर टिकी होंगी। पिछले कई आईसीसी टूर्नामेंट में यह टीम सेमीफाइनल व फाइनल तक पहुंची है। हालांकि वह खिताब जीतने में असफल रही है। इस बार देखना है वह ऐसा कर पाने में सफल रहती है या नहीं। इसी बीच आगामी विश्व कप को लेकर भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। दरअसल उन्हें भावी कप्तान हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या के साथ बड़ौदा में स्थित किरन मोरे क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास करते हुए देखा गया।
Ishan Kishan has been practicing for the last few weeks with Hardik and Krunal Pandya in Baroda. (Cricbuzz). pic.twitter.com/VdbtdiQpI1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 7, 2024