Team India: टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज में है, जहां वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का सुपर 8 चरण खेले रहे हैं। जिस फॉर्म में इस समय भारतीय टीम है, माना जा रहा है कि वे आसानी से फाइनल में जगह बना लेंगे, जो 29 जून को खेला जाना है। मगर वर्ल्ड कप के बाद भी अगले कुछ महीने में नीली जर्सी वाली टीम का कार्यक्रम बेहद व्यस्त है। उन्हें 6 जुलाई से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने ज़िम्बाब्वे दौरे पर जाना है। खिलाड़ियों के बीजी शेड्यूल को देखते हुए इस टूर पर युवा खिलाड़ियों को भेजने की योजना बनाई जा रही है।
ज़िम्बाब्वे दौरे पर जाएंगे युवा खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने वाले टीम इंडिया (Team India) के सीनियर खिलाड़ियों को ज़िम्बाब्वे दौरे से ब्रेक दिया जा सकता है। उनके स्थान पर आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले युवा खिलाड़ियों को आजमाने की योजना बनाई जा रही है। अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी और रियान पराग जैसे कई खिलाड़ी है, जो खुद को इंटरनेशनल क्रिकेट में साबित करने के लिए मौके का इन्तजार कर रहे हैं और जिम्बाब्वे दौरा उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें : एक मैच के बाद ही कट जाएगा कुलदीप यादव का पत्ता? अफगानिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद रोहित शर्मा ने किया साफ़
इन खिलाड़ियों को भी मिलेगा मौका
टी20 वर्ल्ड कप में यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन समेत रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ यूएसए गए शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, और आवेश खान को खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे में इन्हे भी ज़िम्बाब्वे दौरे पर भेजने जाने की संभावना है।
इस युवा भारतीय टीम की कमान रुतुराज गायकवाड़ को सौंपी जा सकती है, जिन्होंने एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई करते हुए गोल्ड मेडल जीता था।
ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए Team India की संभावित स्क्वाड –
अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़ (C), रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, संजू सैमसन (WK), ध्रुव जुरेल (WK), रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, हर्षित राणा, यश दयाल, विजयकुमार वयशक, मयंक यादव।
ऐसा है कार्यक्रम –
6 जुलाई : पहला टी20, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
7 जुलाई : दूसरे टी20, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
10 जुलाई : तीसरे टी20, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
13 जुलाई : चौथा टी20, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
14 जुलाई : पांचवां टी20, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
यह भी पढ़ें : पीली जर्सी वाली टीम को लगा बड़ा झटका, अगले सीजन से पहले दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा साथ, अब यह युवा करेगा रिप्लेस