Yusuf Pathan Storm In Zim Afro T10 Hit 80 Runs In Just 26 Balls 9 Sixes

Yusuf Pathan: बीते दिन जिम एफ्रो टी10 लीग में भूचाल आया। बता दें कि बीते दिन डरबन कलंदर्स बनाम जोबर्ग बफ़ेलो मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मैच को जोबर्ग बफ़ेलो ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। पहले खेलकर डरबन कलंदर्स ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 140 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में जोबर्ग बफ़ेलो ने 1 गेंद रहते 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को पार कर लिया। उनकी टीम की तरफ से यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने आतिशी पारी खेली। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 26 गेंदों में 80 रन ठोके। उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौके और 9 छक्के लगाए।

जोबर्ग बफ़ेलो ने डरबन कलंदर्स को 6 विकेट से रौंदा

Yusuf Pathan
Yusuf Pathan

जिम एफ्रो टी10 लीग में कल डरबन कलंदर्स और जोबर्ग बफ़ेलो की टीमें आमने-सामने थी। टॉस जीता था जोबर्ग बफ़ेलो ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी डरबन कलंदर्स ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 140 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोबर्ग बफ़ेलो की शुरुआत काफी खराब रही और उनके 4 विकेट महज 57 रनों पर गिर गए। हालांकि इसके बाद खेलने उतरे यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने गेंदबाजों की शामत ला दी। उन्होंने 26 गेंदों में 80 रन ठोक अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद रिजवान ने दिखाई अपनी औकात, LIVE मैच में बाबर आजम के साथ की बेहूदा हरकत, वायरल हुआ VIDEO

यूसुफ पठान ने खेली विस्फोटक पारी

Yusuf Pathan
Yusuf Pathan

जोबर्ग बफ़ेलो की टीम ने कल जिम एफ्रो टी10 (Zim Afro T10) लीग में डरबन कलंदर्स को 6 विकेटों से मात दे दी। इस मैच में उनकी जीत के हीरो रहे यूसुफ पठान (Yusuf Pathan)। इस 40 वर्षीय खिलाड़ी ने गेंदबाजों की बुरी तरह पिटाई की। दाएं हाथ के बल्लेबाज यूसुफ (Yusuf Pathan) ने केवल 26 गेंदों में 80 रन ठोक डाले। उन्होंने अपनी इस पारी में4 चौके और 9 छक्के लगाए। उनकी इस आतिशी पारी की बदौलत जोबर्ग बफ़ेलो ने एक गेंद रहते ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

यहां देखें वीडियो:

 

VIDEO: टिम डेविड ने मचाया कोहराम, हारिस रऊफ की 5 गेंदों पर जड़े लगातार 5 छक्के, वीडियो वायरल