Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) आज यानि 12 दिसंबर को 43 साल के हो गए हैं। टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप जीता चुके युवी ने अपने क्रिकेट करियर में कई बार अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई है। उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है। पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह का क्रिकेट करियर शानदार रहा है। उन्होंने दो वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती हैं। 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में युवी ने एक ओवर में छह छक्के लगाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
Yuvraj Singh आज मना रहे हैं 43वां जन्मदिन
इतना ही नहीं युवी (Yuvraj Singh) के नाम टी-20 में 12 गेंदों में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है। खेल छोड़ने के काफी समय बाद भी युवराज सिंह का क्रिकेट के प्रति रुझान कम नहीं हुआ है। उनका प्रदर्शन आज भी वैसा का वैसा ही है। क्रिकेट में कईं प्रदर्शन ऐसे हैं जिनमें उन्होंने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। टीम के अहम खिलाड़ी माने जाने वाले युवी (Yuvraj Singh) ने एक बार श्रीलंका के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई थी।
2009 में श्रीलंका के खिलाफ खेली थी खूंखार पारी
बात करीब 14 साल पुरानी है जब श्रीलंका टीम भारत के दौरे पर थी और टी-20 सीरीज खेल रही थी। ऐसे में श्रीलंका और भारत के मैच में युवी भी भारतीय टीम की तरफ से खेल रहे थे। उन्होंने इस मैच में ना सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया था। खास बात यह भी है कि इस दिन युवराज का जन्मदिन भी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका टीम ने भारत को 207 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत की ओर से युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सबसे ज्यादा तीन विकेट्स हासिल किए थे। इस मैच में उन्होंने फील्डिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया था।
नाबाद रहते हुए टीम को दिलाई थी जीत
इसके बाद आई भारत की बल्लेबाजी की बारी आई, तब भी युवराज (Yuvraj Singh) ने खेल में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उन्होंने मात्र 25 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके लगाए थे। और नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई थी। युवराज सिंह ने अपने करियर में भारत के लिए 304 वनडे, 58 टी-20 इंटरनेशनल और 40 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 132 आईपीएल मैच भी खेले हैं।
करियर में युवी ने खेली कईं यादगार पारियां
युवराज (Yuvraj Singh) ने वनडे में 14 शतक और 52 अर्धशतकों की मदद से 8,701 रन बनाए हैं और 111 विकेट भी लिए हैं। टेस्ट में उन्होंने 1900 रन बनाए और 9 विकेट लिए। वहीं, टी20 में उन्होंने 1177 रन बनाए और 28 विकेट लिए। इसके अलावा वे 2002 चैंपियंस ट्रॉफी, 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप की विजेता टीम का भी हिस्सा रहे। युवराज (Yuvraj Singh) ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
यह भी पढ़ें : क्रिकेट जगत को लगा झटका, ICC ने रद्द की चैंपियंस ट्रॉफी 2025, भारत-पाकिस्तान के मसले से तंग आकर लिया बड़ा फैसला