Yuvraj Singh'S Powerful Entry In Politics
Yuvraj Singh's powerful entry in politics

Yuvraj Singh: भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर ने कुछ सालों पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। मगर अब इस धाकड़ खिलाड़ी को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है की टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) अप्रैल और मई में भारत में होने वाले लोकसभा चुनावों में मैदान में उतर सकते है। इसकी चर्चा राजनीतिक गलियारे और क्रिकेट फैंस के बीच जमकर हो रही है।

क्या Yuvraj Singh लड़ेंगे चुनाव?

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को लेकर कहा जा रहा है कि वो इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों में गुरदासपुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हो सकते है।  दरअसल भारतीय क्रिकेटर ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेताओं में से एक और कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि युवी को पंजाब के गुरदासपुर सीट से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। हालांकि, इस बात को लेकर युवराज सिंह या बीजेपी की तरफ से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फ्लॉप साबित हुए ये पांच खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी से ठग लिए करोड़ों रुपए

ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

42 साल के युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का अंतरराष्ट्रीय करियर बहुत शानदार रहा है। 2007 टी20 विश्व कप और 2011 विश्व कप में भारतीय टीम को विश्व विजेता बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा था। इसके लिए दोनों बार उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी दिया गया। आंकड़ों पर नजर डालें तो, युवी ने 40 टेस्ट मैचों की 62 पारियों में 1900 रन बनाए हैं। वहीं, 35 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 9 विकेट भी अपने नाम किए है।

वनडे फॉर्मेट में युवराज सिंह के नंबर और भी शानदार हैं। उन्होंने 304 वनडे मैचों की 278 पारियों में 36.56 की औसत से 8701 रन बनाए हैं, जबकि 11 विकेट भी अपने नाम किए हैं। युवराज ने 58 टी20 मैचों में भी 1177 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 28 विकेट भी हैं।

यह भी पढ़ें :टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"