Ipl 2022 Dc Vs Rr: राजस्थान के स्टार स्पिनर चहल ने तोडा आईपीएल का 14 साल पुराना रिकॉर्ड

Yuzvendra Chahal: राजस्थान रॉयल्स की टीम बीती रात दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबला हुआ और इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली की टीम को एक शानदार जीत देखने को मिली. इस मैच मने भले ही राजस्थान को हार झेलनी पड़ी हो लेकिन लेकिन टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस आईपीएल में शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे है. आईपीएल 2022 की बात करे तो वो पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे है. कल मैच में चहल ने मिचेल मार्श का विकेट लेकर आईपीएल के 14 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

चहल ने तोडा सोहेल तनवीर का रिकॉर्ड

Ipl 2022 Dc Vs Rr: राजस्थान के स्टार स्पिनर चहल ने तोडा आईपीएल का 14 साल पुराना रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करने वाले चहल ने कल मैच में 14 साल पुराने सोहेल तनवीर के 22 विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अब चहल (Yuzvendra Chahal) राजस्थान के लिए एक सीज़न में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों को लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गये है. चहल के निशाने पर अब जेम्स फॉकनर का रिकॉर्ड होगा जिन्होंने 2013 में इस टीम के लिए सबसे अधिक 28 विकेट चटकाए थे. चहल को इस सीज़न में अभी दो और लीग मैच खेलने है तो उम्मीद है की वो फॉकनर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा विकेट

Gtvsrr

अगर हम आईपीएल में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात करे तो राजस्थान रॉयल्स के लिए जेम्स फॉकनर ने साल 2013 में 28 विकेट अपने नाम किये थे और वो इस लिस्ट में अभी भी सबसे ऊपर है. इसके बाद नंबर आता है 23 विकेट वाले चहल (Yuzvendra Chahal) का. तीसरे नंबर पर पहला आईपीएल खेले सोहेल तनवीर का जिनकें नाम 22 विकेट दर्ज है. इसके अलावा एस.गोपाल और जोफ्रा आर्चर भी 20-20 विकेट के साथ टॉप 5 गेंदबाजों में अपनी जगह बनाते है.

Yuzvendra Chahal का आईपीएल में प्रदर्शन

Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस समय आईपीएल में अपनी सबसे शानदार फॉर्म पर चल रहे है. राजस्थान की टीम के गेंदबाजी की जान बन चुके चहल इस आईपीएल में पर्पल कैप के प्रमुख दावेदार है. चहल ने अभी तक खेले गये 12 मैचों में 15.73 एवरेज से 23 चटकाए है. इसके अलावा इस आईपीएल में एक मैच में 5 विकेट लेने के आलवा एक हैट्रिक भी अपने नाम कर चुके है. अभी के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड ब्रावो और हर्शल पटेल के नाम है. तो अगर चहल आने वाले मैचों में शानदार प्रदर्शन करे तो रिकॉर्ड भले न तोड़ पाए लेकिन बराबरी तो कर ही सकते है.

और पढ़िए:

मुंबई इंडियन्स ने नहीं दिया चार साल तक मौका, अब आईपीएल 2022 में आग उगल रहा ये गेंदबाज़

IPL 2022 में खराब प्रदर्शन की वजह बने टीम के ये 5 खिलाडी, खरीदकर दी बड़ी गलती

IPL 2022 में गुजरात का प्लेऑफ का टिकट हुआ पक्का, बाकि टीम के पास क्वालीफाई का कितना मौका

"