Yuzvendra Chahal Burst Into Anger After Being Left Out Of The Team In World Cup 2023 Big Statement On Rohit Sharma Rahul Dravid

Yuzvendra Chahal: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आयोजन का समय अब काफी समीप आ गया है। तमाम टीमें इसकी तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई हैं। बता दें कि 5 अक्टूबर से इसका आगाज होगा। पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। हालांकि उससे पहले तमाम टीमें एक दूसरे के खिलाफ पहले अभ्यास मैच खेलने उतरेंगी। टीम इंडिया की अगर बात करें तो विश्व कप को लेकर उनके 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। इसमें युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का नाम एक बार फिर शामिल नहीं है। इसी को लेकर उन्होंने बीते दिन अपना दर्द बयां किया।

वर्ल्ड कप से बाहर होने पर युजवेंद्र चहल का छलका दर्द

Yuzvendra Chahal World Cup 2023
Yuzvendra Chahal World Cup 2023

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बीते दिन विश्व कप 2023 (W0rld Cup 2023) के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का नाम गायब है। हालांकि यह पहला मौका नहीं था जब चहल को आईसीसी टूर्नामेंट से पहले बाहर का रास्ता दिखा दिया गया हो। बता दें कि इससे पहले 2021 में यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप से उन्हें बाहर कर दिया गया था। वहीं साल 2022 में इंग्लैंड में हुए टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें पूरे टूर्नामेंट बेंच पर बैठना पड़ा था। इसी को लेकर बीते दिन चहल (Yuzvendra Chahal) ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा,

“मैं समझता हूं कि केवल 15 खिलाड़ी ही इसका हिस्सा हो सकते हैं क्योंकि यह विश्व कप है, मुझे थोड़ा बुरा लगता है लेकिन मेरे जीवन का मकसद आगे बढ़ना है। मैं अब इसका आदी हो गया हूं, 3 विश्व कप हो चुके हैं।”

यह भी पढ़ें: VIDEO: क्रिकेट का मैदान बन गया कुश्ती का अखाड़ा, देखते ही देखते एक दूसरे की जान लेने पर उतरे खिलाड़ी

युवराज-हरभजन ने किया था टीम में शामिल करने का समर्थन

Yuvraj Singh Harbhajan Singh
Yuvraj Singh Harbhajan Singh

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को वर्ल्ड कप में शामिल न करने का फैसला थोड़ा हैरानी भरा था। एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 72 मैचों में 27.1 की बेहतरीन औसत से 121 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उनका हालिया फॉर्म भी काफी अच्छा रहा है। उन्हें विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम में जगह न देने का पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह व हरभजन सिंह ने काफी विरोध किया था एवं इसे टीम मैनेजमेंट की सबसे बड़ी गलती भी बताई थी। इसके पीछे का तर्क देते हुए उन्होंने कहा था कि विश्व कप भारत में खेला जाएगा। यहां की पिचें स्पिनर के लिए मददगार होती है। ऐसे में चहल (Yuzvendra Chahal) जो कि घुमाव वाली सतहों पर खतरनाक साबित होते हैं, उनका न होना टीम इंडिया के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

 

अपने संन्यास की जोस बटलर ने फैंस को दी बड़ी खबर, बताया किस दिन खेलेंगे अपने करियर का अंतिम मैच