Yuzvendra-Chahal-Will-Be-Out-Of-The-Team-Due-To-Not-Showing-Good-Performance

Yuzvendra Chahal: एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट अब ज्यादा दूर नहीं हैं। अगस्त के आखिरी में एशिया कप और उसके बाद अक्टूबर – नवंबर में वर्ल्ड कप खेला जाएगा। ऐसे में टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता ख़िताब जीतने के इरादे से अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ इन टूर्नामेंट्स में जाना चाहते हैं।

वे फाइनल स्क्वाड के ऐलान से पहले टीम में जगह बनाने वाले सभी दावेदारों को भरपूर मौका दे रहे हैं। तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी इन मौका का फायदा भी उठा रहे हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी अपने इन बहुमूल्य मौकों को बर्बाद कर रहे हैं।

यह खिलाड़ी नहीं उठा पा रहा मौकों का फायदा

बार-बार मिल रहे मौकों का फायदा नहीं उठा रहा ये खिलाड़ी, हर मैच में लुटा रहा है रन, अब टीम से होगा बाहर 
Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अब तक मिल रहे मौकों का भरपूर फायदा नहीं उठा पाए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले चार मुकाबलों में उम्मीद मुताबिक प्रदर्शन नहीं दिखाया है। वर्ल्ड कप भारत में, जबकि एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है। ऐसे में ख़िताब जीतने के लिए स्पिनर्स का अच्छा प्रदर्शन दिखाना बेहद जरुरी है।

चहल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 टी20 मुकाबलों में महज 5 विकेट झटके हैं। उन्होंने पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे मुकाबले में क्रमशः 2, 2, 0, 1 विकेट लिए, जो टीम में उनकी जगह पक्की करने के लिए काफी नहीं है।

कुलदीप यादव की वापसी से चहल को खतरा

Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadavटीम इंडिया के पास रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में दो ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल दिखाने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में हो सकता है कि टीम मैनेजमेंट सिर्फ एक फुल टाइम स्पिनर को टीम में जगह दे।

कुलदीप यादव के लिए कैरेबियाई दौरा शानदार रहा है। उन्होंने तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 7 विकेट झटके, जबकि उन्हें तीन टी20 मैचों में खेलने का मौका मिला, जिनमें उन्होंने 6 सफलताएं हासिल की हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका दिया जाए।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, 5 IPL स्टार खिलाड़ियों को मिली जगह, तो 32 साल के 3 खिलाड़ियों की हुई एंट्री