आईपीएल की समाप्ति के बाद वह भारत छोड़ दूसरे देश के साथ क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसके लिए उन्होंने डील भी फाइनल कर ली है.
IPL 2025 खत्म होते भारत छोड़ेंगे युजवेंद्र चहल
टीम इंडिया से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आईपीएल 2025 (IPL 2025) में पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आ रहे हैं लेकिन इस लीग के समाप्त होने के तुरंत बाद इस स्टार लेग स्पिनर को भारत छोड़ना पड़ेगा क्योंकि काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप में इनका खेलना तय है.
सोशल मीडिया के माध्यम से इस खिलाड़ी ने खुद इस बारे में जानकारी दी है जिन्होंने बताया है कि जून के बीच में नॉर्थ हैंपटन शायर टीम के साथ वह जुड़ जाएंगे. युजवेंद्र चहल राँथसे काउंटी चैंपियनशिप और मेट्रो बैंक वन डे कप दोनों टूर्नामेंट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे, जिनका पहला मुकाबला 22 जून को मिडिल सेक्स के खिलाफ होना है.
अब विदेश में ही खेलेंगे क्रिकेट
पिछले साल नॉर्थ हैंपटन शायर के लिए युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा जिन्होंने केंट के खिलाफ डेब्यू मैच में 5 विकेट लिए. वही काउंटी चैंपियनशिप में डर्बीशायर के खिलाफ उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाते हुए 9/99 के आकडे़ दर्ज किया। अब दूसरी बार काउंटी खेलने को लेकर यह युजवेंद्र चहल काफी ज्यादा उत्साहित है. इस खिलाड़ी की यही रणनीति होगी कि वह विदेशी धरती पर बेहतरीन खेल दिखा कर दोबारा से टीम इंडिया में दमदार प्रदर्शन दिखाने के लिए अपना कम बैक करें और मैनेजमेंट के सामने अपने आप को साबित करें.
आईपीएल 2025 में दमदार रहा प्रदर्शन
आपको बता दे कि अगस्त 2023 को आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर है, जिन्हें मैनेजमेंट द्वारा किसी भी टूर्नामेंट या सीरीज के लिए टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है. इस सीजन आईपीएल 2025 (IPL 2025) में युजवेंद्र चहल ने पंजाब किंग्स के लिए 10 मैच खेलते हुए 13 विकेट हासिल किए हैं.
Read Also: रोहित-धोनी-विराट नहीं, IPL 2025 फाइनल के बाद ये खिलाड़ी करेगा संन्यास का ऐलान, जिसने खेले 220 मैच