Team India: पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है। वे जुलाई आखिरी में श्रीलंका दौरे के साथ ही अपना कार्यकाल शुरू करेंगे। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गंभीर को अन्य सहयोगी कोच चुनने के लिए भी फ्री हैंड दिया हुआ है। इसी क्रम में खबर आ रही है कि टीम इंडिया (Team India) के एक पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज को बॉलिंग कोच के रूप में गंभीर अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये दिग्गज?
यह पूर्व दिग्गज बनेगा गेंदबाजी कोच

नई एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक जहीर खान टीम इंडिया (Team India) के नए बॉलिंग कोच बनने की रेस में सबसे आगे हैं। उनके अलावा पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी भी भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच बनने के दावेदार हैं। साथ ही पूर्व तेज गेंदबाज विनय कुमार का नाम भी इस दौड़ में लिया जा रहा है। हालांकि, परिस्थितियों को देखते हुए ज़हीर खान का नाम सबसे मजबूत नजर आ रहा है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए लम्बे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है और उन्हें काफी अनुभव है, जो वे युवा गेंदबाजों के साथ बांट सकते हैं।
https://Twitter.com/ImTanujSingh/status/1810940397557780722
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया से राहुल द्रविड़ की छुट्टी करवाकर खुद हेड कोच बने गौतम गंभीर, बोले – ‘140 करोड़ लोगों के सपनों…’
शानदार रहा है ज़हीर का करियर

45 साल के जहीर खान ने टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी क्रिकेट खेला है, जिनमें उनका प्रदर्शन काफी दमदार रहा है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 200 वनडे में 29.44 की औसत से 282 विकेट झटके हैं। इसके अलावा 92 टेस्ट की 165 पारियों में ज़हीर के नाम 311 विकेट दर्ज है। उन्होंने भारत के लिए 17 टी20 मुकाबले भी खेले हैं, जिनमें उन्हें 17 सफलताएं मिली हैं।
आपको बता दें कि जहीर खान 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया था। उम्मीद है कि जहीर अब अपना यह अनुभव युवा खिलाड़ियों की मदद में इस्तेमाल करेंगे।
यह भी पढ़ें : राहुल द्रविड़ को अपने खेमे में शामिल करने के लिए KKR ने खोली तिजोरी, गौतम गंभीर से ज्यादा दी दोगुनी फिस!