India Beat Zimbabwe By 23 Runs In The Third T20.
ZIM vs IND

ZIM vs IND: भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को हरारे में खेला गया। इस मैच को शुभमन एंड कंपनी ने 23 रन से अपने नाम किया। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 182/4 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम से अच्छा संघर्ष करते हुए 20 ओवर में 159/6 रन बनाए। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम श्रृंखला में 2 – 1 से आगे हो गई है। आइये आपको तीसरे मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

ZIM vs IND: भारत ने खड़ा किया विशाल स्कोर

Team India
Team India

टीम इंडिया आज तीन बदलावों के साथ मैदान पर उतरी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद जायसवाल 36 (27) रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

हालांकि, गिल काफी देर तक डटे रहे और उन्होंने 49 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 66 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। उनके अलावा रुतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंदों पर 49 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, संजू सैमसन ने 12*(7) और अभिषेक शर्मा ने 10 (9) रन का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें : राहुल द्रविड़ को अपने खेमे में शामिल करने के लिए KKR ने खोली तिजोरी, गौतम गंभीर से ज्यादा दी दोगुनी फिस! 

ZIM vs IND: ढेर हुई ज़िम्बाब्वे की टीम

Tadiwansashe Marumani, Zim Vs Ind
Tadiwansashe Marumani

ZIM vs IND – भारत से मिले 183 रन के लक्ष्य के लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं हुई महज 9 रन के स्कोर पर वेस्ले मधेवीरे (1) के रूप में उन्हें पहला झटका लग गया। इसके बाद तड़िवनाशे मारुमानी (13) भी सस्ते में निपट गए। वहीं, ब्रायन बेनेट 4 और कप्तान सिकंदर रज़ा महज 15 रन बनाकर चलते बने। इनके बाद जोनाथन कैंपबेल (1) के आउट होते ही मेजबानों की आधी टीम महज 39 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी।

लगा रहा था भारत को एक और विशाल जीत मिलने वाली है, लेकिन इसके बाद डिओन मेयर्स और क्लाइव मडांडे ने छठे विकेट के लिए 77 रन की बड़ी साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। मगर वे सफल नहीं हो सके। डिओन मेयर्स ने सबसे अधिक 48 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 65 रन की पारी खेली। उनके अलावा क्लाइव मडांडे ने 26 बॉल में 37 रन बनाए। वहीं, वेलिंग्टन मसाकाट्जा ने 18 (10) रन का योगदान दिया।

भारत के लिए वाशिंटन सुन्दर ने 3 विकेट, जबकि आवेश खान ने 2 और खलील अहमद ने 1 विकेट झटके।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया से राहुल द्रविड़ की छुट्टी करवाकर खुद हेड कोच बने गौतम गंभीर, बोले – ‘140 करोड़ लोगों के सपनों…’

"