वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफायर (World Cup Qualifiers 2023) मुकाबले खेले जा रहे है। ज़िम्बाब्वे की मेज़ाबानी में खेले जा रहे क्वालिफायर मैचों में पहला मैच नेपाल और ज़िम्बाब्वे (ZIM vs NEP) के बीच खेला गया, जिसमें ज़िम्बाब्वे की टीम ने 8 विकेट से बेहतरीन जीत दर्ज की है। इस जीत जिम्बाब्वे के 2 बल्लेबाजों का अहम योगदान भी रहा, असल में 2 बल्लेबाजों ने कल के इस मैच में शतक ठोका। जिसमें से जीत के हीरो रहे कप्तान क्रेग एर्विन को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पूरे मैच में एक बार भी नेपाल की टीम वापसी नहीं कर पाई थी।
जिम्बाब्वे ने जीता टॉस
आपको बताते चलें कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफायर (World Cup Qualifiers 2023) के पहले ही मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन, टीम के लिए यह फैसला गलत साबित हुआ। नेपाल के सलामी बल्लेबाजों ने पहले ही विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी कर डाली। कुशल भुरटेल का 99 रन तो वहीं आसिफ शेख का 66 रनों का योगदान रहा।
ZIM vs NEP: इन दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद टीम की पारी थोड़ी लड़खड़ाती हुई दिखी, मगर बाद में कुशाल माला (41) और कप्तान रोहित कुमार पौडेल (31) ने टीम को संभाला और स्कोर करीब ढाई सौ रन तक लेकर गए। जिसके बाद नेपाल की टीम ताश के पत्तों के जैसे ही बिखर गई। टीम के आगे पीछे विकेट गिरने और 50 ओवर तक नेपाल मात्र 290 रन तक ही पहुँच सकी।
ज़िम्बाब्वे के धुरंधरों ने दिया जवाब
नेपाल और ज़िम्बाब्वे (ZIM vs NEP) के बीच खेले गए इस मैच में ज़िम्बाब्वे के 2 बल्लेबाजों ने सेंचुरी ठोकी। 291 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम की शुरुआत थोड़ी सी खराब रही, 45 रनों के नीजी स्कोर पर टीम ने पहला विकेट गवां दिया था। जिसके बाद 127 रनों के स्कोर पर टीम ने दूसरा विकेट भी गवां दिया था। जिसके बाद कप्तान कप्तान क्रेग एर्विन और सीन विलियम्स ने शानदार शतकीय साझेदारी के साथ टीम को यादगार जीत दिलाई। दोनों इस दौरान अपने-अपने शतक भी पूरे किए। क्रेग एर्विन ने मैच 121 रनों की पारी खेली, तो वहीं सीन विलियम्स ने 102 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम के लिए 164 रन जोड़े और 35 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: 99 बनाकर महज 1 रन से शतक बनाने से चूका नेपाल का “कोहली”, तो मैदान पर बैठ बहाए आंसू, स्टेडियम में भी छाया मातम