आमेर जमाल के 5 विकेट गए बेकार, ज़िम्बाब्वे ने दूसरी बार पाकिस्तान को 80 रनों से चटाई धूल, तो खिलाड़ियों के बीच पसरा मातम 

हरारे में खेली जा रही छह मैचों की वनडे सीरीज (ZIM vs PAK) के दूसरे मैच में भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है और ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान पर 80 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ज़िम्बाब्वे की टीम मात्र 38.5 ओवर में केवल 236 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जवाब में पाकिस्तानी ए की क्रिकेट टीम 37.3 ओवर में केवल 156 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह सीरीज में ज़िम्बाब्वे ए की टीम ने 2-0 की बढ़त भी बना ली। ज़िम्बाब्वे के फास्ट बॉलर ब्लेसिंग मुज़राबानी को शानदार ऑलराउंड परफॉर्म्स के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

पाकिस्तान ने जीता टॉस

आमेर जमाल के 5 विकेट गए बेकार, ज़िम्बाब्वे ने दूसरी बार पाकिस्तान को 80 रनों से चटाई धूल, तो खिलाड़ियों के बीच पसरा मातम 

आपको बताते चलें कि इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ज़िम्बाब्वे की खराब शुरुआत को देखते हुए पाक टीम का यह निर्णय सही भी साबित होता दिखा। टीम का 57 रनों पर ही 5 विकेट गिर गए। लेकिन, उसके बाद रयान बर्ल तथा क्लाइव मडांडे ने मोर्चा संभाला और उन्होंने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम के स्कोर को 145 तक लेकर गए।

ZIM vs PAK: मडांडे 44 बॉल में 43 रन बनाकर आमेर जमाल का शिकार हो गए। कप्तान वेलिंग्टन मसाकादज़ा ने भी मात्र 6 रन बनाये। बर्ल ने 47 रनों की कमाल की पारी खेली। वहीं निचले क्रम से ब्लेसिंग मुज़राबानी ने सिर्फ 24 बॉल में नाबाद 50 रनों की तूफ़ानी पारी खेली। पाकिस्तान के लिए आमेर जमाल ने सबसे अधिक पांच विकेट अपने नाम किये।

मैच का अंतिम पड़ाव

आमेर जमाल के 5 विकेट गए बेकार, ज़िम्बाब्वे ने दूसरी बार पाकिस्तान को 80 रनों से चटाई धूल, तो खिलाड़ियों के बीच पसरा मातम 

गौरतलब है कि इस मैच में 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी पाकिस्तान की टीम की भी शुरुआत बेकार हुई। पहली ही बॉल पर पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज आयूब आउट हो गए। जिसके बाद कप्तान इमरान बट तथा मुहम्मद हुरैरा ने टीम के स्कोर को 44 तक पहुँचाया। लेकिन, हुरैरा 36 गेंदों में 33 रन बनाकर ज़िम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुज़राबानी की बॉल पर आउट हुए। मुज़राबानी ने इसके बाद जल्दी-जल्दी ही पाकिस्तान को दो और झटके दिए। फिर धीरे-धीरे पूरी टीम ही 156 रनों पर ही सिमट कर के रह गई। मुज़राबानी ने पारी में 5 विकेट भी चटकाए।

 

इसे भी पढ़ें:- “मुझे भी नहीं पता उसे क्यों नहीं खिला रहे” उमरान मलिक को लेकर कप्तान एडन मार्करम ने दिया अजीबोगरीब बयान

रियान पराग ने रबाडा की रफ्तार का किया कबाड़ा, जड़े बैक टू बैक 2 SIX, एक से गेंद गई स्टेडियम के बाहर, VIDEO हुआ वायरल

"