जब पाकिस्तानियों ने विक्रम बत्रा से कहां हमें माधुरी दीक्षित दे दो..., बदले में शेरशाह ने दिया था ये जवाब

आमतौर पर 15 अगस्त और 26 जनवरी के अवसर पर ही पूरे जोश से देशभक्ति की भावना लोगों में देखने को मिलती है। लेकिन साल 2021 में 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई फिल्म शेरशाह ने लोगों में प्रेम और देशभक्ति को कूट-कूटकर भर दिया। ‘शेरशाह’ मूवी विक्रम बत्रा की बायोग्राफी पर आधारित है, जिसमें कारगिल ऑपरेशन में विक्रम का नाम शेरशाह रहता है। इसी ऑपरेशन के दौरान का एक किस्सा आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे जब पाकिस्तानियों की मांग माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit ) पर कैसे विक्रम बत्रा ने करारा जवाब देकर पाकिस्तानियों की बोलती बंद कर दी थी।

पाकिस्तानियों में Madhuri Dixit को लेकर झलकी दीवानगी

Real Shershaah Captain Vikram Batra Amazing Reply When Pakistan Says Give Us Madhuri Dixit In Kargil War | जब पाकिस्तान ने कहा- 'माधुरी दीक्षित हमें दे दो', फिर असली शेरशाह कैप्टन विक्रम

दरअसल हाल ही में फिल्म शेरशाह का एक सीन काफी चर्चा में है। जिसमें कैप्टन विक्रम बत्रा प्वाइंट 4875 को कैपचर करने के लिए जंग लड़ते है। और इसी में एक इंटेंस सीन देखने को मिलता है, जिसमें पाकिस्तानी बॉलीवुड की माधुरी दीक्षित को लेकर दिलचस्पी दिखाते है। दरअसल हुआ कुछ यूं था कि पाकिस्तान और भारत के बीच करगिल 1999 का युध्द चल रहा था, उसी दौरान विक्रम बत्रा देश के लिए जंग लड़ते हैं और एक पाकिस्तानी ने जंग के बीच जोर से चिलाते हुए विक्रम बत्रा से अजीबोगरीब डिमांड कर दी। उसने कहा कि अबे माधुरी दीक्षित हमें दे दो, अल्लाह की कसम, हम सब यहां से चले जाएंगे.’ तो उस पाकिस्तानी की बात सुनकर विक्रम बत्रा ने काउंटर आंसर दिया।

विक्रम बत्रा का रौंगटे खड़े करने वाला जवाब

Shershah Review: देशभक्ति, एक्शन के बीच रोमांस की ओवरडोज, शानदार है सिद्धार्थ की एक्ट‍िंंग - Shershaah Movie Review Sidharth Malhotra Kiara Advani Vikram Batra Tmov - Aajtak

इस दौरान विक्रम बत्रा ने सवाल आने से पहले ही पाकिस्तानी जवान को करारा जवाब दे दिया। उन्होंने कहा- माधुरी दीक्षित दूसरे शूट में बिजी हैं, फिलहाल इसके साथ काम करते हैं।  इसके बाद विक्रम बत्रा पाकिस्तानियों के छक्के छूड़ा दिए। और फिल्म के उसी सीन में माधुरी की मांग करने वाले पाकिस्तानी को विक्रम बत्रा जन्नत का द्वार खौल देते है। उन्होंने उस पाकिस्तानी को गोली मारते हुए कहा- ले बेटा माधुरी दीक्षित से पंगा नहीं, माधुरी दीक्षित का तौफा।

Who Was Vikram Batra And Why Are People Celebrating Him On Kargil Vijay Diwas?

इसके साथ बता दें विक्रम का भाई विशाल अकसर अपने भाई की कहानी शेयर करते रहते हैं। साल 2017 में विक्रम के भाई विशाल ने एक इंटरव्यू में ये किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया था कि पाकिस्तानी सेना कैसे विक्रम के संचार में बाधा डालती थी और वे उन्हें धमकी देते थे। उन्होंने कहा, ‘विक्रम के रेडियो को एक पाकिस्तानी ने परेशान कर दिया, जिसने उन्हें चुनौती दी और कहा – हे शेरशाह (जो उनका कोडनेम था), यहां मत आना, नहीं तो तुम्हें नुकसान होगा। जिसके बाद विक्रम को बहुत गुस्सा आया कि कोई पाकिस्तानी मुझे चुनौती कैसे दे सकता है? तब विक्रम ने जवाब दिया- वहीं रहो, हम एक घंटे में आप तक पहुंच रहे हैं। तब पाकिस्तानी ने कहा- तुम्हें पता है, हम तुम्हें मारने आ रहे हैं और हम तुम्हारी सबसे पसंदीदा बॉलीवुड हीरोइनों को ले लेंगे।

परमवीर चक्र कैप्टन विक्रम बत्रा जन्मदिवस पर विशेष - Join Swadeshi

सन 1999 में पाकिस्तान और भारत के बीच एक युद्ध छिड़ा था। जिसमें भारतीय सपुतौ ने दुश्मनों का डटकर सामना किया। पाकिस्तानी सेना और कश्मीरी उग्रवादी ने LOC को पार करके भारत की जमीन पर कब्जा करने की साजिश रची थी। पाकिस्तान ने इसके साथ दावा किया था कि लड़ने वाले सभी कश्मीरी उग्रवादी है, लेकिन युद्ध में बरामद हुए दस्तावेजों और पाकिस्तानों के बयानों से साबित हुआ कि पाकिस्तानी सेना प्रत्यक्ष रुप से युद्ध में शामिल थी।

Kargil Hero Captain Vikram Batra Death Anniversary Today Jagran Special

कारगिल युद्ध में विक्रम बत्रा ने जाबाजी से कई आतंकवादी को मारा था और भारत के कई प्वाइंट्स भी कैप्चर किए। लेकिन दुर्भाग्य वर्ष 7 जुलाई 1999 को इसी युद्ध में विक्रम बत्रा भारतीय सेना के एक अधिकारी, अभूतपूर्व वीरता का परिचय देते हुए वीर गति प्राप्त की। और उन्हें मरोपरांत भारत के सर्वोच्च गेलेंट्री अवार्ड परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।