11 इंडियन वेब-शो व फिल्में, जिन्होंने इंटरनेशनल अवॉर्ड जीतकर देश का नाम किया ऊंचा

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इंडियन वेब सीरीज देखते देखते हजारों लोग इसके फैन हो चुके हैं यहां मौजूद डिजिटल कंटेंट को लेकर हर किसी की अलग राय है। लोग इसकी खूब सराहना भी करते हैं हाल ही में इंडियन वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। आज हम ऐसे ही कई अन्य फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बात करेंगे, जिन्हें इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

‘दिल्ली क्राइम’, इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड

‘दिल्ली क्राइम’ इसी वर्ष वर्चुअली आयोजित किए गए 48 में इंटरनेशनल एमी अवार्ड में बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी में विजेता घोषित किया गया। इसी के साथ यह पहली ऐसे भारतीय शो भी बन गया है जिसे इंटरनेशनल एमी अवार्ड से सम्मानित किया गया हो। इसमें पुलिस की भूमिका शेफाली शाह ने निभाई है जो काफी फेमस हुई। भारतीय कनाडाई निर्देशक रिची मेहता ने इसे निर्देशित किया है। बता दें कि यह शो साल 2012 के दिल्ली सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले पर आधारित है।

11 इंडियन वेब-शो व फिल्में, जिन्होंने इंटरनेशनल अवॉर्ड जीतकर देश का नाम किया ऊंचा

‘द फैमिली मैन’, एशियन अकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स

अभिनेता मनोज बाजपेई की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ ‘एशियन अकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स’ में चार अवॉर्ड जीत चुकी है। इसमें मनोज बाजपेई को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी मिला था। इस वेब शो ने बेस्ट सीरीज , बेस्ट डायरेक्शन और बेस्ट और ऑरजिनल स्क्रीनप्ले का भी अवार्ड अपने नाम ही किया है।

मनोज बाजपेयी के साथ इस वेब शो में प्रियामणि, शारीब हाशमी, नीरज माधव, शरद केलकर और गुल पनाग नजर आए हैं। इसकी कहानी आम लोगों की तरह ही साधारण है।

11 इंडियन वेब-शो व फिल्में, जिन्होंने इंटरनेशनल अवॉर्ड जीतकर देश का नाम किया ऊंचा

‘फोर मोर शॉट्स प्लीज! सीजन-2, बुसान एशियन कंटेंट अवार्ड्स 2020’

फोर मोर शॉट्स प्लीज! सीजन-2 ने बुसान एशियन कंटेंट अवार्ड्स 2020 जीता है। इस शो में कीर्ति कुल्हारी, मानवी गगरू, सयानी गुप्ता और गुरबानी जुडगे को बेस्ट राइजिंग स्टार अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। इसमें चार दोस्तों की कहानी दिखाई गई है।

सयानी, कीर्ति, बानी और मानवी के साथ प्रतीक बब्बर, लिसा रे, मिलिंद सोमन, नील भूपलम, सिमोन सिंह व अमृता पुरी ने काम किया। यह लोगों को खूब पसंद भी आई है।

11 इंडियन वेब-शो व फिल्में, जिन्होंने इंटरनेशनल अवॉर्ड जीतकर देश का नाम किया ऊंचा

‘गली बॉय’, फ़िल्म फेयर अवॉर्ड्स 2020

65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 में ‘गली बॉय’ काफी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में पूरे 10 अवार्ड अपने नाम पर किए थे। यह फिल्म सिर्फ बेस्ट फिल्मी नहीं चुनी गई बल्कि रणवीर और आलिया को इसके लिए बेस्ट एक्टर ऐक्ट्रेस का भी अवार्ड मिला। बेस्ट म्यूजिक अलबम का अवॉर्ड ‘गली ब्वॉय’, ‘कबीर सिंह’ को मिला था। अमृता सुभाष को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस और सिद्धार्थ चतुर्वेदी को बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेता का अवार्ड मिला।

11 इंडियन वेब-शो व फिल्में, जिन्होंने इंटरनेशनल अवॉर्ड जीतकर देश का नाम किया ऊंचा

‘परीक्षा’ और ‘निरवाना इन’, इंडो जर्मन फिल्म वीक

आदिल हुसैन ने भी भारत को इंटरनेशनल सम्मान दिलाया। अपने अभिनय के लिए वह बर्लिन में आयोजित हुए इंडो जर्मन फिल्म वीक में बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित किए गए हैं। आदिल को यह सम्मान फिल्म परीक्षा और निरवाना इन’ के लिए सम्मानित किया गया। परीक्षा में उन्होंने एक रिक्शेवाले का किरदार अदा किया था। खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा कि, ‘फिल्म ‘परीक्षा’ में अपने किरदार के लिए मुझे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है, जिसके लिए मैं बहुत ही रोमांचित हूं”।

11 इंडियन वेब-शो व फिल्में, जिन्होंने इंटरनेशनल अवॉर्ड जीतकर देश का नाम किया ऊंचा

‘माई घाट: क्राइम नंबर 103/2005’, nyc साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल

माई घाट क्राइम नंबर 103/2005′ में अपने अभिनय से अभिनेत्री उषा ने भारत का नाम ऊंचा कर दिया है ।विदेश में वह सिनेमा का एक बड़ा पुरस्कार हासिल करने में कामयाब रही। उनके अभिनय के लिए उन्हें न्यूयॉर्क में आयोजित एनवाईसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब भी मिला। फिल्म की असली कहानी मां पर है। जिनके बेटे को पुलिस बहुत यातनाएं देती है और फिर मार देती है। इस फिल्म में मां और बेटे की कहानी है, जो अपने बेटे के न्याय के लिए संघर्ष करती है।

11 इंडियन वेब-शो व फिल्में, जिन्होंने इंटरनेशनल अवॉर्ड जीतकर देश का नाम किया ऊंचा

Eternal Canvas, हॉलीवुड गोल्ड अवार्ड

Eternal Canvas डांस, और म्यूजिक और अच्छी कहानी से मिला जुला संगम है। इसमें अभिनेत्री देवोलीना कुमार और पापिया अधिकारी बंगाली फिल्म में अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं। लंदन में आयोजित यूरोप फिल्म फेस्टिवल में इसको बेस्ट शॉर्ट फिल्म के लिए हॉलीवुड गोल्ड अवार्ड दिया गया था। इसके अलावा फिल्म बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर और बेस्ट साउंड ट्रैक अवार्ड जीतने में भी कामयाब रही है।

11 इंडियन वेब-शो व फिल्में, जिन्होंने इंटरनेशनल अवॉर्ड जीतकर देश का नाम किया ऊंचा

Puglya, वर्ल्ड प्रीमियर फिल्म अवार्ड्स

मलयाली फिल्म निर्माता विनोद सैम पीटर की इस मराठी फिल्म Puglya ने विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के कई सारे अवार्ड अपने नाम किए हैं ।

लॉस एंजिलिस के विश्व प्रीमियम फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ संगीत की ट्रॉफी भी इसी फिल्म को मिली। इसके बाद यह फिल्म काफी सुर्खियों में भी रही।

11 इंडियन वेब-शो व फिल्में, जिन्होंने इंटरनेशनल अवॉर्ड जीतकर देश का नाम किया ऊंचा

‘बिरयानी’, मॉस्को फ़िल्म समारोह

.’बिरयानी’ के लिए 50 वे केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड में एक्ट्रेस कनी को बेस्ट अभिनेत्री चुना गया था। इससे पहले कनी बिरयानी’ के लिए 42 वें मास्को फिल्म समारोह के साथ मेड्रिड के इमेजिन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीत चुकी थी। उन्होंने अपने इस पुरस्कार को मलयालम की पहली अभिनेत्री पी के रोजी को समर्पित कर दिया था। फिल्म का निर्देशन साजिन बाबू ने किया।

11 इंडियन वेब-शो व फिल्में, जिन्होंने इंटरनेशनल अवॉर्ड जीतकर देश का नाम किया ऊंचा

‘द स्लीपवॉकर्स’, पाम स्प्रिंग इंटरनेशनल शॉर्ट फेस्ट

‘द स्लीपवॉकर्स’ को ऑनलाइन आयोजित पाम स्प्रिंग इंटरनेशनल शॉर्ट फेस्ट में ‘द बेस्ट मिडनाइट शॉर्ट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया था इस जीत के बाद अभिनेत्री राधिका आप्टे ने सोशल मीडिया पर सभी को शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, ” पीएस फिल्म फेस्ट। हम पाम स्प्रिंग फेस्टिवल में बेस्ट मिडनाइट शार्ट जीतने पर बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं”।इस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था, जो कि स्लिपवाकिंग के विषय में है।

 

11 इंडियन वेब-शो व फिल्में, जिन्होंने इंटरनेशनल अवॉर्ड जीतकर देश का नाम किया ऊंचा

‘द डिसाइपल’, वेनिस फिल्म महोत्सव

फिल्म ‘द डिसाइपल’ को सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार मिला था। फिल्म के निर्माता विवेक ने वेनिस में मिले पुरस्कार को अविश्वसनीय करार दिया था। वहीं, ताम्हाणे ने इस पुरस्कार को सभी संगीतकारों, शोधकर्ताओं, लेखकों और इतिहासकारों को समर्पित किया। इतना ही नहीं केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने भी इस पर खुशी जाहिर की थी उन्होंने लिखा था, ” चैतन्य ताम्हाणे को वेनिस फिल्म महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय क्रिटिक्स अवार्ड जीतने पर बधाइयां”। इस फिल्म में गुरु शिष्य से जुड़े हुए भारतीय शास्त्रीय संगीत की तीन दशकों की यात्रा को दिखाया गया।

11 इंडियन वेब-शो व फिल्में, जिन्होंने इंटरनेशनल अवॉर्ड जीतकर देश का नाम किया ऊंचा

"

Urvashi Srivastava

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं हिंद नाउ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर पर...