15 November Released Movies-Cinema Hall
15 November Released Movies-Cinema Hall

15 November Released Movies: नवंबर महीने की शुरुआत ही एंटरटेनमेंट के फुल डोज से हुई है। इस महीने का आगाज ही  हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 और एक्शन थ्रिलर सिंघम अगेन (Singham Again) के साथ हुआ है। इन दोनों फिल्मों के अलावा इस महीने में एंटरटेनमेंट का फुल ऑन डोज कम होने का नाम नहीं लेगा। क्योंकि इस महीने में सिनेमाघरों में कई शानदार फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। 

आज हम आपको सिनेमा जगत की उन 3 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है जो 15 नवंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देंगी। इनमें से एक तो रिलीज होने के पहले से ही विवादों में घिरी हुई है। तो आइए जानते है….

15 नवंबर को ये 3 फिल्में हो रही रिलीज

1. द साबरमती रिपोर्ट

The Sabarmati Report
The Sabarmati Report

द साबरमती रिपोर्ट फिल्म, जो 15 नवंबर को रिलीज़ होने वाली है, रिलीज़ से पहले ही विवादों में घिर चुकी है। विक्रांत मैसी की यह फिल्म 2002 में गोधरा के पास हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर आधारित है, जिसमें कई लोगों की जानें गई थीं। फिल्म की कहानी इस संवेदनशील घटना पर केंद्रित होने के कारण कुछ समूहों ने इसके खिलाफ विरोध दर्ज किया है।

उनका मानना है कि फिल्म के जरिए कुछ घटनाओं को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है, जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँच सकती है। फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा जैसे कलाकार भी हैं।

2. मैच फिक्सिंग

Match Fixing
Match Fixing

फिल्म “मैच फिक्सिंग” 15 नवंबर 2024 को रिलीज़ हो रही है। यह एक राजनीतिक थ्रिलर है, जिसमें विनीत कुमार सिंह मुख्य भूमिका में हैं। ‘मैच फिक्सिंग’ कंवर खताना की किताब, “द गेम बिहाइंड सैफ्रन टेरर” से प्रेरित है, फिल्म की कहानी अनुज एस मेहता ने लिखी है। और इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच गुप्त गठजोड़, षड्यंत्र और आतंकवादी हमलों के माध्यम से दिखाया गया है कि कैसे सत्ता की राजनीति के तहत विपक्षी दलों को निशाना बनाया गया।

फिल्म  में भारत और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के बीच मुठभेड़ और आतंकी हमलों को भी पर्दे पर जीवंत तरीके से दिखाया जाएगा।

3. फ्रीडम एट मिडनाइट

Freedom At Midnight
Freedom At Midnight

“फ्रीडम एट मिडनाइट” एक ऐतिहासिक ड्रामा वेब सीरीज़ है, जो 15 नवंबर 2024 को SonyLIV पर रिलीज़ होने वाली है। इसे Dominique Lapierre और Larry Collins की पुस्तक पर आधारित किया गया है, जो भारत के स्वतंत्रता संघर्ष और विभाजन के समय की कहानी को दर्शाती है। इस सीरीज़ में महात्मा गांधी, सरदार पटेल और जवाहरलाल नेहरू जैसे ऐतिहासिक किरदारों के बीच राजनीतिक घटनाओं को दिखाया गया है।

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तान और उपकप्तान होंगे ये 2 दिग्गज, पर्थ टेस्ट में संभालेंगे टीम इंडिया की बागडोर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...