Film: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में रिलीज हुईं जिन्हें बड़े से बड़े स्टार भी फ्लॉप होने से नहीं बचा पाए। आज के दौर में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे सुपरस्टार्स को अपनी फिल्मों (Film) को हिट कराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. तो चलिए इस बीच आगे जानते हैं कि 1999 की किस बॉलीवुड फिल्म में एक साथ 26 सितारे थे?
यह कौन सी फिल्म है?

हम बात कर रहे हैं राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म (Film) हम साथ-साथ हैं की जिसने सफलता के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस मल्टीस्टारर फिल्म ने महज 19 करोड़ के बजट में 80 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लोगों को चौंका दिया था. आइये आज इस बहुत प्यारी फिल्म के बारे में कुछ यादें ताज़ा करें। हम साथ साथ हैं का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया था. 1999 में जब यह फिल्म बड़े पर्दे पर आई तो उससे पहले ही सूरज बड़जात्या हम आपके हैं कौन बनाकर लोगों को पारिवारिक फिल्मों का स्वाद चखा चुके थे.
Also Read…‘एक नहीं, तीन वार झेले’ – पिता, भाई और अब बहन…आकाशदीप की ज़िंदगी बना इंसानी जज़्बे की मिसाल
इस film में एक साथ नजर आए थे 26 सितारे
इस फिल्म (Film) की खासियत यह थी कि सूरज बड़जात्या ने इस फिल्म में एक या दो नहीं बल्कि 26 से ज्यादा कलाकारों को शामिल किया था. पूरी फिल्म एक परिवार की तरह लगती है. फिल्म में सलमान खान, सैफ अली खान, मोहनीश बहल के साथ तब्बू, करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्रे और नीलम भी थे. इसके साथ ही आलोक नाथ और रीमा लागू जैसे भरोसेमंद और लकी चार्म सितारों को भी फिल्म में जगह दी गई.
सलमान खान की लकी मूवी
आपको बता दें कि यह फिल्म (Film) पारिवारिक प्यार और लगाव पर आधारित थी और इसमें ढेर सारे गाने थे। सलमान खान इस फिल्म में अपने पसंदीदा और लोकप्रिय नाम प्रेम के साथ नजर आए थे। फिल्म के कई हिस्से राजस्थान में शूट किए गए थे. सलमान की बात करते हुए यह बताना भी जरूरी है कि 1998 सलमान खान के लिए काफी लकी साल रहा। इस साल उनकी तीन फिल्में रिलीज हुईं और तीनों ही हिट रहीं।
Also Read…हर घंटे 1 लाख की कमाई करते हैं भारतीय खिलाड़ी, दोहरे शतक पर मिलता है डबल बोनस