Bollywood: फिल्मी पर्दे पर बॉलीवुड की हसीनाएं तरह-तरह के किरदार निभाती हैं, लेकिन उनकी रियल लाइफ स्टोरी भी किसी फिल्म से कम नहीं है। जितना मसाला बॉलीवुड फिल्मों में देखने को मिलता है उतना ही इन स्टार्स की लाइफ में भी मिल जाता है। बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने फिल्मी पर्दें पर विलेन के साथ रोमांस किया, लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड (Bollywood) की उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो असल जिंदगी में विलेन को दिल दे बैठी।
1. ममता कुलकर्णी
बॉलीवुड (Bollywood) की फेमस एक्ट्रेस रही ममता कुलकर्णी ने साल 1993 में अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्ट्रेस ने फिल्म तिरंगा से करियर शुरू किया। जब ममता अपने करियर के पीक पर पहुंची तो एक्ट्रेस के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ लिया। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस दाउद इब्राहिम के करीबी रहे छोटा राजन को डेट कर रही थी। फिर एक दिन अचानक ममता इंडस्ट्री से गायब हो गई। ये भी कहा गया कि ममता ने छोटा राजन की वजह से इंडस्ट्री से दूरी बना ली।