31 Years After Divya Bharti'S Death, Co-Star Revealed The Secret, Said - It Was Not Suicide,

Divya Bharti: दिव्या भारती बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक थीं उन्होंने बहुत कम उम्र में ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी और इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। हालांकि उन्होंने सिर्फ 19 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था। कहा जाता है कि मुंबई अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल की बालकनी से गिरने से हुई थी। दिव्या भारती (Divya Bharti) की अचानक मौत ने उनके लाखों फैंस का दिल दहला दिया था। इसके बाद कहा जाने लगा कि दिव्या का मर्डर हुआ है उन्हें किसी ने बालकानी से धक्का दिया था। वहीं अब सालों बाद दिव्या के को-एक्टर, कमल सदाना ने एक्ट्रेस की मौत की वजह का खुलासा किया है।

Divya Bharti के मौत के 31 साल बाद हुआ खुलासा

Divya Bharti
Divya Bharti

सिद्धार्थ कनन के साथ एक इंटरव्यू में,कमल सदाना (Kamal Sadanah) ने बताया कि अपनी को-एक्टर और अच्छी दोस्त दिव्या भारती (Divya Bharti) के अचानक निधन की खबर ने उन्हें हिलाकर रख दिया था और इस पर विश्वास करना उनके लिए काफी मुश्किल था। उन्होंने कहा, ये बहुत मुश्किल था,यह सचमुच दुखद था। वह बहुत चुलबुली और जिंदादिल स्वभाव की थीं।

श्रीदेवी की नकल करती थीं दिव्या भारती

दिव्या भारती की मौत के 31 साल बाद को-स्टार ने खोला राज, बोले - 'वो सुसाइड नहीं था, बालकनी के पास खड़ी हुई तो...'

इंटरव्यू के दौरान,कमल ने याद किया कि कैसे दिव्या भारती (Divya Bharti),श्रीदेवी की नकल करती थीं और वह उनसे कहते थे,”आप सार्वजनिक रूप से ऐसा नहीं कर सकतीं।” “उन्होंने आगे कहा, “वह बहुत मजे़दार थी और यह बहुत चौंकाने वाली खबर थी और मैंने अभी-अभी उसके साथ शूटिंग पूरी की थी। मैंने कहा, यह कैसे संभव हो सकता है? यह जाने का नेचुरल तरीका नहीं है।”

इस वजह से हुई थी दिव्या भारती की मौत

दिव्या भारती की मौत के 31 साल बाद को-स्टार ने खोला राज, बोले - 'वो सुसाइड नहीं था, बालकनी के पास खड़ी हुई तो...'

कमल सदाना ने आगे कहा कि दिव्या भारती (Divya Bharti) की जब मौत हुई उस दौरान उनके पास कई फिल्में थीं और वह एक बड़ी स्टार बन सकती थीं। एक्टर ने कहा कि दिव्या की मौत एक्सीडेंट ही थीं। उन्होंने खुलासा किया, मेरा मानना था कि उस समय उसने कुछ ड्रिंक पी रखी थी और वह बस इधर-उधर फार्टिंग कर रही थी। मुझे लगता है कि वह उस एनर्जी में थी और फिसल गई। मैं सचमुच मानता हूं कि यह सिर्फ एक दुर्घटना थी।

दिल्ली से हार के बाद लखनऊ में उथल-पुथल, केएल राहुल कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव, इन 11 खिलाड़ियों पर खेलेंगे दांव

दिव्या भारती के साथ कोई समस्या नहीं थी

दिव्या भारती की मौत के 31 साल बाद को-स्टार ने खोला राज, बोले - 'वो सुसाइड नहीं था, बालकनी के पास खड़ी हुई तो...'

कमल सदाना ने आगे कहा कि आप जानते हैं कि कुछ दिन पहले तक मैं बस उसके साथ शूटिंग कर रहा था और वह ठीक थी। उसके साथ कोई समस्या नहीं थी। उनके पास बेहतरीन फिल्में थीं जिन्हें उन्होंने पूरा कर लिया था। उनके पास फिल्मों की पूरी सीरीज थी जिसके लिए उन्हें साइन किया गया था। बता दें कि दिव्या भारती (Divya Bharti) को विश्वात्मा, शोला और शबनम और दीवाना जैसी फिल्मों से कॉफी पॉपुलैरिटी मिली थी। जब उनकी मौत को लेकर साजिश की अफवाहें सामने आने लगीं,  तो उनके पिता ने एक बयान जारी कर कहा कि यह पूरी तरह से एक दुर्घटना थी। हत्या और आत्महत्या का कोई सवाल ही नहीं है।

ये भी पढ़ें: RCB को पहले ही लगा चुके हैं ये 3 खिलाड़ी 34 करोड़ का चूना, हर मैच में डुबो रहे हैं विराट-फाफ की लुटिया

"