Bollywood Stars : हमारी सबकी कुछ आदतें होती हैं. कुछ अच्छी होती हैं, कुछ बुरी और कुछ अजीब भी होती हैं. कुछ आदतें इतनी घिनौनी हो जाती हैं कि हमारे करीबी भी चाहते हैं कि हम जल्द से जल्द इन्हें छोड़ दे. आम आदमी से लेकर कईं सेलिब्रिटीज तक सबकी कुछ ना कुछ आदतें होती हैं. ऐसे ही बॉलीवुड के इन स्टार्स (Bollywood Stars) की भी कुछ अजीब आदतें हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बताएंगे जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
1. करीना कपूर
फैशन स्टाइल और आइकॉन बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) में से एक करीना कपूर वैसे ही इवेंट्स, पार्टीज और पब्लिक अपीयरेंस में आकर्षक और आकर नजर आती हैं, लेकिन आपको शायद पता नहीं हो, उन्हें नाखून खाने की आदत है. और इस बात का जिक्र वो खुद कपिल शर्मा के शो पर भी कर चुकी हैं. अपनी अदाओं से सभी को दीवाना बनाने वाली करीना अपनी इस आदत से काफी परेशान रहती हैं.
2. शाहरुख़ खान
बॉलीवुड के किंग खान कहने वाले शाहरुख खान वैसे तो रियल लाइफ में भी किंग साइज और लग्जरी लाइफ में रहते हैं. लेकिन ये भी एक बहुत ही अजीब सी आदत है. वे घर पर कभी भी अपने जूते नहीं खोलते हैं. बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) में से एक शाहरुख़ खुद ने कहा है कि वो दिन में बस एक बार जूते खोलते हैं. जब से वो जूते पहनते है पूरे दिन वो उसे ही पहने रहते हैं. फिर चाहे उन्हें बिस्तर पर सोना ही क्यों नहीं हो वो इन्हें कभी खोलते नहीं हैं.
3. सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन ने अपनी अदाकारी (Bollywood Stars) से सभी को अपना दीवाना बनाया हैं. लेकिन सुष्मिता को भी एक आदत है जिससे उनके आसपास के लोग काफी परेशान रहते हैं. उन्होंने एक बार अजगर पाल लिया था जिससे उनके क्रिबिब काफी परेशान हुए थे. उन्हें सांप पालने का काफी शौक हैं. इतना ही नहीं उन्होंने एक बार ये भी खुलासा किया था कि उन्हें बाथरूम में नहीं बल्कि खुले में नहाना पसंद हैं. वो कहीं जाती हैं तो पहले बाथटब खुले में है या नहीं ये जरुर देखती हैं.
4. जॉन अब्राहम
अभिनेता (Bollywood Stars) जॉन अब्राहम को पैर हिलाने की बेहद ही अजीब आदत है. इस कारण से अक्सर उनके दोस्त और परिवार के लोग नाराज भी हो जाते हैं. वो कहीं भी इवेंट्स या पब्लिक अपीयरेंस में आते हैं तो उन्हें इस आदत का ख़ास ध्यान रखना पड़ता हैं.
यह भी पढ़ें : ये हैं भारत की 5 फेमस महिला कथावाचक, खूबसूरती में ऐश्वर्या राय भी हैं इनके आगे भरती है पानी, करोड़ों में हैं फैंस