4 Daughters Born At Home Are Ruling Bollywood With Their Talent Today

3.मुक्ति मोहन

मुक्ति मोहन
मुक्ति मोहन

सिंगर नीती मोहन और डांसर शक्ति मोहन की बहन मुक्ति मोहन (Mukti Mohan) एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। उन्होंने विशाल भारद्वाज की शॉर्ट फिल्म ब्लड ब्रदर्स से सिनेमा की दुनिया में पहला कदम रखा था। मुक्ति बड़े पर्दे पर भी अपनी कामयाबी का परचम फहरा चुकी हैं। वह अब तक साहेब बीवी और गैंगस्टर, मुरान, दारुवु, हेट स्टोरी, टोपीवाला, कांची द अनब्रेकेबल, बॉर्न फ्री,थार आदि फिल्मों मे अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं। इसके अलावा वह टीवी के कई रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं।

"