Bollywood actress with mother surname: एक प्रशिक्षण कार्यशाला में सवाल पूछा गया था कि “जज का बेटा वकील है, और इस वकील का पिता एक लेखक, तो फिर जज कौन है?” इस आसान से सवाल को पहली दफा पढ़कर कई लोगों के सिर चकरा गए और वो इसका उत्तर ही नहीं दे पाए। लेकिन क्या आप जानते हैं इस सावल का उत्तर ना दे पाने की वजह थी उनके अंदर घर बना चुकी पुरुष प्रधान समाज की गहरी जड़ें, जिसने उन्हें ये सोचने से रोका कि मां भी तो एक जज हो सकती है।
दरअसल, हमारे चारों ओर फैली हुई इसी सोच के कारण कई बार हम बेड़ियों में बंध जाते हैं। लेकिन बॉलिवुड में कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने पुरुष प्रधान समाज की सारी बेड़ियां तोड़कर (bollywood actress with mother surname) पिता नहीं बल्कि अपनी मां के सरनेम को अपनाया है। आखिर कौन हैं ये एक्ट्रेसेस चलिए जानते हैं।
1. सायरा बानो

सायरा बानो बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से एक है जिन्होंने पुरुष प्रधान समाज से भयमुक्त होकर (bollywood actress with mother surname) वह निर्णय लिया जो उन्हें ठीक लगा, और वो भी उस दौर में जब महिलाओं को समाज में ज्यादा आजादी नहीं थी। दरअसल सायरा के पिता का नाम मियां एहसान-उल-हक और मां का नाम नसीम बानो था। लेकिन सायरा बानो ने हमेशा ही अपनी मां का सरनेम ‘बानो’ इस्तेमाल किया। बॉलिवुड के मशूहर एक्टर दिलीप कुमार से जब इनकी शादी हुई तब भी इन्होंने अपना सरनेम नहीं बदला।
2. लीसा हेडन
लीसा हेडन की मां ऑस्ट्रेलियाई हैं जिनका नाम ‘एना हेडन’ है और पिता साउथ इंडियन हैं जिनका नाम ‘वेंकट’ है लेकिन लीसा अपनी मां (bollywood actress with mother surname) का सरनेम ही यूज करती हैं। हालांकि लीसा के सरनेम के पीछे एक दिलचस्प कहानी है। दरअसल बचपन में एक बार लीसा ने ऑस्ट्रेलिया की ट्रिप के लिए अपनी मां का पासपोर्ट दिखाया था क्योंकि तब बच्चों का पासपोर्ट नहीं बनता था। और तबसे ही वो अपनी मां का सरनेम ही यूज करने लग गईं।
3. अदिति राव हैदरी
मशहूर अदाकारा अदिति राव हैदरी की मां का नाम ‘विद्या राव’ और पिता का नाम ‘स्वर्गीय एहसान हैदरी’ है। लेकिन हमेशा ही अदिति ने अपनी मां का सरनेम पिता के सरनेम से पहले लगाया है। वहीं आपको बता दें कि अदिति के नाना जी ‘जे. रामेश्वर राव वानापार्थी’ एक राजा थे और इनके दादाजी उस दौर में निजाम के प्रधानमंत्री थे। जिस कारण अदिति ने इन दोनों का सरनेम अपने नाम के साथ लगाए हैं। हालांकि अदिति ने फिर भी अपनी मां का सरनेम पिता के सरनेम से पहले लगाया है।
4. मल्लिका शेरावत

बॉलिवुड के कई आइटम सॉन्गस में अपने हुश्न का जलवा दिखाने वाली मल्लिका शेरावत का असली नाम ‘रीमा लांबा’ है। दरअसल इनके पिता का नाम ‘मुकेश कुमार लांबा’ और मां का नाम ‘संतोष शेहरावत’ है। भले ही अपने असली नाम में मल्लिका ने पिता के सरनेम का यूज किया लेकिन जब वो फिल्म इंडस्ट्री में आई तो उन्होंने अपने पिता के सरनेम को छोड़कर(bollywood actress with mother surname) अपनी मां के सरनेम को अपना लिया और पूरी दुनिया अब इन्हें मल्लिका शेरावत के नाम से ही जानती है।
5. कोंकणा सेन शर्मा
अपनी बेहतरीन एक्टिंग कि बदौलत फिल्मों की दुनिया से फैम कमाने वाली एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा अपनी मां और पिता दोनों का ही सरनेम यूज करती हैं। दरअल इनकी मां का नाम ‘अर्पणा सेन’ है और पिता का नाम ‘मुकुल शर्मा’ है। लेकिन कोंकणा हमेशा ही दोनों के सरनेम को अपने नाम से साथ जोड़ती हैं।