2.आमिर खान
आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। आमिर को स्वभाव से सबसे दरियादिल एक्टर समझने वालों को बता दें कि आमिर का ना भी घमंडी एक्टर्स की लिस्ट में आता है। उन्हें घमंडी इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि कई बार ऐसा हो चुका है कि वे निर्देशक के मुताबिक नहीं चलते हैं और कभी-कभी निर्देशक को अपने अनुसार चलाते हैं। आमिर को घमंडी (Bollywood Arrogant Actors) बोलने की एक और वजह ये भी है कि वह साल में सिर्फ एक ही फिल्म करते हैं और बाकी निर्देशकों की फिल्म करने से मना कर देते हैं।