5 Reasons Why You Should Not Watch Kapit Sharma'S Comedy Show

Kapil Sharma: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने बीते 10 सालों में खूब स्टारडम बटोरा। अपनी हाजिर जवाबी और चुलबुले अंदाज से उन्होंने लाखों फैंस के दिल में अपनी जगह बनाई। टीवी का दौर अब लगभग खत्म होने को है। टीवी की जनता अब ओटीटी पर शिफ्ट हो रही है। इसी बात को भांपते हुए कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने भी ओटीटी पर अपनी एंट्री कर ली। हाल ही में उन्होंने अपने द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नाम से ओटीटी पर एंट्री मारी है। शो में कपिल शर्मा समेत दूसरे कलाकारों की कॉमेडी को जनता खूब पसंद करती है। लेकिन इस शो की कुछ ऐसी बातें हैं, जिन्हें एक जागरुक इंसान को इग्नोर नहीं करनी चाहिए। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कपिल के शो की 5 भद्दी बातें।\

1. बॉडी शेमिंग

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में कॉमेडी के नाम पर बॉडी शेमिंग करना आम बात है। कीकू शारदा के मोटापे का मजाक उड़ाना या दादी और बुआ बने अली असगर और उपासना का शरीर भी कपिल शर्मा के लिए लाफिंग स्टॉक ही था। कमाल की बात तो ये है कि इन पर हम चटकारे लेकर हंसते भी हैं। इसे देखकर लगता है बतौर समाज अभी भी हम बीसवीं सदी में जी रहे हैं। हमें उससे आगे निकलना होगा।

2. सेक्सिस्ट जोक्स

लिंग के आधार पर जोक बनाना कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो की USP है। साथ ही महिलाओं की छवि इस शो में ऐसी बनाई गई है कि वो कुछ कान नहीं करती,उनका काम सिर्फ मर्दों को रिझाना है और अपने लिए सिर्फ एक अच्छा दूल्हा ढूंढ़ना है। हमारे समाज में स्त्रियों को लेकर कई स्टीरियोटाइप्स मौजूद हैं। कपिल शर्मा शो उनको और बढ़ावा देता है। बतौर दर्शक ये हमारे लिए शर्म की बात है।

3. क्रासड्रेस

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में क्रॉसड्रेस की फूहड़ता को खूब दिखाया जाता है। क्रॉसड्रेस माने, जब कोई व्यक्ति अपने से अपोजिट जेंडर की ड्रेस पहन ले। पर शायद ऐसा करते हुए मेकर्स को इस बात का इल्म नहीं कि वो LGBTQ कम्युनिटी की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

4. फूहड़ और रद्दी चुटकुले

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में पहले बुआ की शादी को लेकर मजाक किया जाता था। इस पर लोग हंसते भी थे। भारतीय समाज में लड़कियों का पहले से ही इस पर मजाक उड़ाया जाता रहा है। कपिल शर्मा ने उसमें दो-चार अपने फूहड़ जोक्स और टांक दिए हैं। शो में आने वाले मेहमानों के साथ बेफिजूल की फ्लर्टिंग, जो कई बार उन्हें असहज करती है।

5. स्टीरियोटाइप का खजाना

हमने अभी ऊपर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में महिलाओं पर बनाए जाने वाले जोक्स का उदाहरण दिया। ऐसे ही कई और स्टीरियोटाइप्स इस शो में मौजूद हैं। एक है कीकू शारदा का बिहारी कैरेक्टर, जो बिहार से है तो उसके पास भैंस है। नर्सेज को भी एक तरह से स्टीरियोटाइप्स करके रख दिया गया है।

ये भी पढ़ें:KKR में शामिल होने के लिए गौतम गंभीर से वसूली खिलाड़ियों से भी अधिक फीस, रकम जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

रोहित शर्मा ने तैयार किया मोहम्मद सिराज का रिप्लेसमेंट, IPL 2024 के बाद अजीत अगरकर टीम इंडिया में दे सकते हैं डेब्यू

"