66-Year-Old Actress Is In Her Element, Cuts Birthday Cake Wearing A Revealing Dress
66-year-old actress is in her element, cuts birthday cake wearing a revealing dress

Actress: एक दिग्गज अभिनेत्री (Actress) 66 साल की उम्र में फिल्म जगत में वापसी कर रही हैं और फिर से पर्दे पर धमाल मचाने वाली हैं. वह जल्द ही फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आएंगी. इसी क्रम में उन्होंने फिल्म की स्टारकास्ट के साथ अपना 66वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर वह बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आईं, लेकिन नेटिजंस को उनका यह अंदाज पसंद नहीं आया और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। तो चलिए जानते हैं कौन है वो अभिनेत्री जिसके प्यार में जवानी पागल हो गई है।

इस Actress पर चढ़ी जवानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by House of Masaba (@houseofmasaba)

ये कोई और एक्ट्रेस (Actress) नहीं बल्कि नीना गुप्ता हैं. नीना गुप्ता के लुक को उनकी शानदार एक्सेसरीज ने और भी खास बना दिया। उन्होंने हाउस ऑफ मसाबा x आम्रपाली के 18 कैरेट गोल्ड ‘पर्लविंड इयररिंग्स’ पहने थे. इसके साथ ही गोल्ड स्टड, मैचिंग कफ, सिल्वर वॉच और कई सारे ब्रेसलेट ने उनके पूरे लुक को रॉयल फिनिश दिया.

जहाँ कई लोग एक निश्चित उम्र के बाद फैशन के साथ प्रयोग करना बंद कर देते हैं, वहीं नीना गुप्ता इस बात का एक शानदार उदाहरण हैं कि कैसे आत्मविश्वास और आत्म-विश्वास किसी को हर उम्र में ट्रेंडसेटर बना सकता है। वह न केवल अपनी समकालीन अभिनेत्रियों बल्कि आज की जेन-जी अभिनेत्रियों से भी ज़्यादा फैशन-फ़ॉरवर्ड दिखती हैं।

Also Read...एक रात में पलटी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी की किस्मत, 31 साल की उम्र में बनाया गया टी20I टीम का नया कप्तान

जानें इस ड्रेस की कीमत

Neena Gupta
Neena Gupta

यह सफ़ेद डीप नेक काफ्तान एक्ट्रेस (Actress) ने अपने फ्लोई फैब्रिक, बोल्ड सिल्हूट और प्लंजिंग नेकलाइन के साथ एक परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट था। इसकी कीमत 65000 रुपये है और यह इस बात का जीता जागता सबूत है कि क्लासिक और कंटेम्पररी का कॉम्बिनेशन कितना दमदार हो सकता है. नीना ने इस काफ्तान को मसाबा बिस्किट ब्रा के साथ पहना था जिस पर छोटे-छोटे घरों की कढ़ाई की गई थी। यह एक दिलचस्प डिटेल है जिसने उनके लुक को और भी खास बना दिया। उनका पहनावा न केवल आरामदायक था बल्कि बहुत स्टाइलिश भी था, एक ऐसा फ्यूजन जो शायद ही कभी देखने को मिलता है।

लोगों ने सुनाया बुरा-भला

नीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने कमेंट्स करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा- नीना इस उम्र में पागल हो गई हैं। दूसरे ने लिखा- वो पहले भी ऐसी ही थीं. एक अन्य ने लिखा- ‘यहां मम्मी पहले ही मुझे कहती हैं कि ये सब मत पहनो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘अपनी उम्र तो देखो मैडम।’ कई लोगों ने तो नीना के संस्कारों पर भी तंज कसा।

Also Read...IPL 2025 के साथ ही खत्म हो गया है इन 3 दिग्गज खिलाड़ी का करियर, अब कभी मैदान पर नहीं आएंगे नजर

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...