Imdb

जब से कोरोना वायरस आया तब से आम जन जीवन के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री पर भी इसका बुरा असर पड़ा है. सालों पहले तैयार हुई फिल्में कोरोना के कारण अभी तक रिलीज नहीं हुई है. लेकिन इस बीच कुछ फिल्में ओटीटी और सिनेमाघरों में रिलीज हुई और स्टराडम होने के बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पीटी. ऐसे में आज हम आपको साल 2021 की 7 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे IMDB द्वारा सबसे कम रेटिंग दिया गया.

रूही

Roohi

हार्दिक मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म रूही (Roohi) को IMDB की ओर से 4.3 रेटिंग दी थी. राजकुमार राव (Rajkummar Rao), वरुण शर्मा (Varun Sharma) और जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) इस फिल्म में मुख्य किरदार में थे. यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.

द गर्ल ऑन द ट्रेन

The Girl On The Train

26 फरवरी 2021 को रिलीज हुई ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ (the girl on the train) फिल्म दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में बिल्कुल ही नाकाम रही. इस फिल्म में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अहम रोल में थी. ऋभु दासगुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म को IMDB ने 4.4 रेटिंग दी थी.

साइना

Saina

वैसे तो स्पोर्टस या उनके जीवन पर बनने वाली फिल्मों का भारत में क्रेज रहता है. लेकिन बैटमिंटन स्टार साइना नेहवाल के उपर बनी फिल्म ‘साइना’ (Saina) को दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया. IMDB ने इस फिल्म को 4.3 रेटिंग दी थी.

राधे योर मोस्ट वांटेड

Radhe

बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म मतलब बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गांरटी मानी जाती है. लेकिन साल 2021 में ईद पर आई फिल्म ‘राधे’ (Radhe) को IMDB ने महज 1.8 रेटिंग दी थी. वहीं, दर्शकों को भी सलमान खान की यह फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई थी.

बंटी और बबली 2

Bunty Aur Babli 2

‘बंटी और बबली’ सीरीज की पहली फिल्म काफी सफल रही थी. लेकिन इस साल रिलीज हुई उसकी सिक्वल ‘बंटी और बबली 2’ (Bunty Aur Babli 2) कुछ खास रास नहीं आई. रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी, शरवरी वाघ, पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस औंधें मुंह गिरी. IMDB ने इस फिल्म को 3.6 रेटिंग दी थी.

सरदार का ग्रैंडसन

Sardar Ka Grandson

इस साल आई फिल्म ‘सरदार का ग्रैंडसन’ (Sardar Ka Grandson) को IMDB की ओर से 4.2 रेटिंग मिली थी. फिल्म में अर्जुन कपूर, नीना गुप्ता, रकुल प्रीत, अदिति राव हैदरी और जॉन अब्राहम जैसे कलाकारों ने काम किया था. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म नाकाम साबित हुई.

हंगामा 2

Hungama 2

साल 2021 में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी और मीजान जाफरी की आई फिल्म ‘हंगामा 2’ (Hungama 2) की हालत काफी खराब रही. IMDB की ओर से मात्र 3.1 की रेटिंग दी गई थी.

"