A-Painful-Accident-Happened-During-B-Praaks-Performance-In-Kalkaji-Temple-Delhi

B Praak: दिल्ली के कालकाजी मंदिर (Kalkaji Temple) में देर रात 23वां वार्षिक जागरण था। इसमें बी प्राक (B Praak) और सुनील मित्तल (Sunil Mittal) जैसे बड़े गायक आए थे। जागरण में बड़ी संख्या में भक्त भी पहुंचे थे। इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। ये घटना उस वक्त घटी जब सिंगर बी प्राक परफॉरमेंस दे रहे थे।  रिपोर्ट्स से पता चला है कि धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंच ढह गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। सिंगर बी प्राक ने इस दिल दहला देने वाली घटना पर दुख व्यक्त किया है। बी प्राक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

B Praak ने कालकाजी मंदिर हादसे पर जताया दुख

सिंगर बी प्राक (B Praak) ने 27 जनवरी की रात को कालकाजी मंदिर (Kalkaji Temple) में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में सिंगर परेशान दिखाई दे रहे थे और उन्होंने मंदिर में हुए हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि, ‘बहुत ही दुख हुआ और बहुत दुखी हूं मैं, बहुत ही दुखी हूं आज, दुखी मन से मुझे ऐसा लग रहा है क्योंकि पहली बार मैंने ऐसा देखा है अपने सामने ये हुआ,जहां पर मैं गा रहा हूं। उन्होंने आगे कहा, मां कालका मंदिर में आज जो भी हुआ बहुत ही दुख की बात है और जिनको भी लगी जिनको भी चोटे आई हैं,मैं उम्मीद करता हूं कि वो सब ठीक हों और बहुत जल्द ठीक हो जाएं।’

B Praak ने बताई आखों देखी घटना

बी प्राक (B Praak) ने कहा, ‘और मैं आगे से यहीं कहूंगा कि प्रबंधन बहुत जरूरी है, प्रबंधन ने वहां पर लोगों को समझाया भी बहुत कि आप पीछे हो जाएं पर ये सब लोगों का मां के लिए प्यार है, मेरे लिए प्यार है, पर हमें आगे से बहुत ध्यान रखना है, बच्चों का, बुजुर्गों का, क्योंकि जान से बढ़कर कुछ भी नहीं है इस दुनिया में और कभी हो ही नहीं सकता। तो हमें इसका बहुत ध्यान रखना है कि कभी किसी की जान पर ना पड़े।’ उन्होंने अंत में ये कहा कि, और मैं फिर से आऊंगा जब मां की इच्छा होगी तो हम फिर से आएंगे पर बहुत ध्यान रखना पड़ेगा, बहुत ज्यादा ध्यान।

आयोजको के खिलाफ केस दर्ज

Video: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में हुए हादसे से सहमे बी प्राक, दबी अवाज में बताया आंखों-देखा हाल 

दिल्ली पुलिस ने बताया कि कालकाजी मंदिर (Kalkaji Temple) में इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। इस मामले में आयोजकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 337/304A/188 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। घटना देर रात 1 बजकर 20 मिनट की बताई जा रही है। बता दें कि इस कार्यक्रम में करीब 1500-1600 लोग पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें: सरफराज खान ही नहीं इन 5 खिलाड़ियों के साथ भी हुई नाइंसाफी, रणजी में रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया में नहीं मिला मौका

IND vs ENG: मैच के बीच टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज, 3649 रन और 174 विकेट लेने वाले खूंखार ऑलराउंडर की हुई वापसी

 

"