Aamir Khan'S Son Junaid Spotted In Make-Up, Video Goes Viral On Social Media

Aamir Khan: आमिर खान को बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। आमिर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई सारी हिट फिल्में दी हैं। वहीं आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) पिछले कुछ समय से अपने अभिनय डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें अक्सर अपने पिता और बहन आयरा खान के साथ स्पॉट किया जाता है। जुनैद खान जल्द ही नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म महाराजा से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं, जिसको लेकर वो सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

मेकअप लगाए नजर आए Aamir Khan के बेटे

हाल ही में,जुनैद ने शिखंडी – द स्टोरी इन बिटवीन्स नाटक में अभिनय किया और पैपराजी ने उन्हें मेकअप के साथ पृथ्वी थिएटर से बाहर निकलते हुए देखा। जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा वो था जुनैद का हैवी मेकअप कैरी किए होना। जी हां, वायरल हो रही वीडियो में आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान हैवी मेकअप लगाए नजर आ रहे हैं। जुनैद ने आंखों का मेकअप किया हुआ था और माथे पर काला टीका भी लगाया हुआ था। ऐसा लग रहा था जैसे वे किसी नाटक की रिहर्सल कर रहा हो, वीडियो में पैप्स उनकी फोटो लेते नजर आ रहे हैं।

Aamir Khan के बेटे का वीडियो हुआ वायरल

आंखों में काजल, माथे पर टीका, खुलेआम मेकअप लगाए नजर आए आमिर खान के साहबजादे, Video हुआ वायरल 

वीडियो और फोटोज में आमिर खान (Aamir Khan) का बेटा खुश लग रहा था,लेकिन भारी काले आंखों के मेकअप के साथ कैद होने पर शर्मिंदा था और फोटो खिंचवाने के लिए रुकने से पहले वह इधर-उधर घूमता रहा। उन्होंने हंसते हुए कहा, “मैं अभी मेकअप में हूं” जब कैमरामैन ने उनसे हिलने-डुलने का अनुरोध नहीं किया, तो उन्होंने कुछ स्थर शॉट्स दिए और फिर कहा, “मैं मेकअप निकाल के आता हूं।” यूजर्स इस वीडियो पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इतना सरल और साफ दिल वाला आदमी।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘वे बहुत अच्छे इंसान हैं।’

इस फिल्म से डेब्यू कर रहा हैं Aamir Khan का बेटा

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) के बड़े बेटे जुनैद खान नेटफ्लिक्स से अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स की 2024 स्लेट घोषणा के दौरान उनकी सीरीज का टीजर सामने आया था, लेकिन उनके लुक को सीक्रेट रखा गया था। महाराजा को 1862 के महाराजा लिबेल केस से प्रेरित माना जाता है जिसमें एक धार्मिक संप्रदाय के नेता ने अपनी महिला फॉलोअर्स के साथ अवैध संबंधों का आरोप लगाते हुए एक अखबार पर मुकदमा दायर किया था। बताया जा रहा है कि जुनैद फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: रवि शास्त्री की दुल्हन बनने वाली थीं अमृता सिंह, इस एक शर्त की वजह से नहीं हो सकी शादी, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

टी20 विश्व कप 2024 के लिए इन 10 नामों पर लगी मुहर, 5 खिलाड़ियों की जगह के लिए इन 9 नामों के बीच भिड़ंत जारी

"