Imran Khan: बॉलीवुड एक्टर और आमिर खान (Aamir Khan) के भांजे इमरान खान (Imran Khan) काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर है और सोशल मीडिया पर भी ज्यादा नजर नहीं आते। इमरान खान आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी के दौरान नजर आए थे। इमरान खान का फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी फैमिली से नाता है लेकिन उनका करियर कुछ खास नहीं रहा। आमिर के भांजे इमरान खान ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर 1988 में 5 साल की उम्र से डेब्यू किया था। इसके बाद इमरान खान ने साल 2000 में फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से लीड एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी और वह साल 2015 में ‘कट्टी बट्टी’ में आखिरी बार नजर आए थे।
इमरान खान जी रहे ऐसी जिंदगी
इमरान खान (Imran Khan) ने हाल ही में अपनी जिंदगी को लेकर वोग इंडिया से बात की। इमरान खान जबसे बॉलीवुड में नजर नहीं आ रहे हैं तब से वह किन-किन परिस्थितियों से गुजर रहे हैं उसको लेकर उन्होंने डिटेल में बताया। इमरान ने बताया कि उन्होंने अपनी फरारी को बेचकर एक फॉक्सवैगन कार ले ली है। वह पाली हिल के अपने आलीशान बंगले से बाहर आ गए हैं और इस समय बांद्रा के एक अपार्टमेंट में रहते हैं और साधारण लाइफस्टाइल जी रहे हैं उनके पास सिर्फ तीन प्लेट, तीन काटे दो कॉफी मग और एक फ्राइंग पेन है।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि 2016 से वह खुद ही अपने बाल काट रहे हैं और पिछले 10 साल से एक जोड़ी चश्मा रखे हुए हैं। इमरान खान (Imran Khan) ने बताया कि एक समय ऐसा जब वह अपने फोन पर एक भी ईमेल की नोटिफिकेशन को खोले बिना नहीं रह पाते थे, लेकिन अब उनके फोन की स्क्रीन तमाम अनसीन्ड मैसेज और उन रिटर्न फोन कॉल से भरी हुई है।
Imran Khan ने दिया वापसी का हिंट
बॉलीवुड इंडस्ट्री की वेटरन एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) ने अगस्त 2023 में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था इस पर अदिति नाम के एक यूजर ने लिखा था जीनत ने भी कमबैक कर लिया है पता नहीं मेरा इमरान खान (Imran Khan) कब करेगा। इस पर इमरान खान ने रिप्लाई करते हुए लिखा, चलो अदिति इसे इंटरनेट पर छोड़ देते हैं।
मिलियन लाइक्स और मैं वापसी करूंगा इसके बाद इमरान खान (Imran Khan) ने जीनत अमान का पोस्ट शेयर कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर कर लिखा था। जीनत जी से नोट्स ले रहा हूं कि कम बैक कैसे करें। इसके बाद फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई थी कि उनका पसंदीदा स्टार कमबैक करने वाला है। फैंस ने इमरान खान की फिल्म में वापसी पर लेकर पोस्ट करना शुरू कर दिया।
इमरान खान ने जाने तू या जाने ना फिल्म के स्कीवल पर की बात
इमरान खान (Imran Khan) से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि उनकी डेब्यू फिल्म जाने तू या जाने ना का सीक्वल बनेगा। इस पर इमरान ने कहा, ये कहानी जय सिंह राठौर के लड़के से आदमी बनने तक के सफर की थी। इसके साथ दो युवाओं की भी रही है जो एक साथी की तलाश में है और असल जिंदगी में प्यार की तलाश में। इसका अंत इतनी अच्छी तरह से हुआ तो इन किरदारों को आगे बढ़ाने के लिए और अधिक भावनात्मक विकास क्या किया जा सकता है। इमरान खान के इस बयान से पता चलता है कि जाने तू या जाने ना का सीक्वल शायद ही बनेगा।
ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer Biography: श्रेयस अय्यर बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, रिकॉर्ड, गर्लफ्रेंड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य