Amitabh Bachchan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के परिवार में चल रहे विवाद की खबरें इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि बिग बी के परिवार और उनकी बहू ऐश्वर्या के बीच अनबन चल रही है। कई मौकों पर ऐश को बच्चन परिवार से दूर होता हुआ देखा गया है। हाल ही में अनंत अंबानी की शादी में भी ऐश बच्चन परिवार के साथ नहीं बल्कि अपनी बेटी आराध्या के साथ शादी समारोह में पहुंची थी। वहीं, अब इसी बीच अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है जिससे अब लगभग साफ हो गया है कि बच्चन परिवार और ऐश्वर्या के बीच दरार की खबरों में दम तो है।
Amitabh Bachchan का ट्वीट हो रहा वायरल

बॉलिवुड़ एक्टर अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के शादीशुदा जीवन पर ना जाने किसकी नजर लग गई है। चर्चाओं के बाजार में इन दोनों के बीच तलाक होने की संभावनाओं पर काफी जोरों शोरों से चर्चा हो रही है। एक समय पर बॉलीवुड की सबसे परफेक्ट जोड़ियों में शामिल रहे अभिषेक और ऐश के लिए अब कहा जा रहा है कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है और जल्द ही ये दोनों एक दूसरे से अलग भी हो सकते हैं। बीते कई महीनों से फैंस ने इस कपल को एक साथ नहीं देखा है।
हाल ही में हुई अनंत अंबानी की शादी में भी अभिषेक और ऐश्वर्या एक साथ नहीं देखे गए थे। एक ओर जहां अभिषेक अपने परिवार के साथ वहां पहुंचे थे तो उधर ऐश अपनी बेटी आराध्या के साथ अलग से पहुंची थी। हालांकि अभी तक इस कपल ने तलाक की खबरों को लेकर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन इसी बीच अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के एक ट्वीट ने सब कुछ साफ कर दिया है।
Amitabh Bachchan ने की अभिषेक बच्चन की तारीफ

दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभिषेक बच्चन के एक फैन ने अभिषेक बच्चन की ‘ब्लफमास्टर’, ‘प्लेयर्स’ और ‘दसवीं’ की फोटो का कोलाज बनाकर शेयर किया था। अपने इस पोस्ट में उस फैन ने लिखा कि- “वो किरदार जिन्हें आप पसंद करते हैं, ऐसे क्रॉसओवर की आपको कभी उम्मीद नहीं होगी” फैन द्वारा किए गए इस पोस्ट में कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की प्रतिक्रिया।
आपको बता दें कि इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए अमिताभ ने अभिषेक की तारीफों के खूब पुल बांध दिए। उन्होंने पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि- “अभिषेक तुम काफी कूल हो, तुम्हें बहुत सारा प्रेम”।
T 5080 – Abhishek you are too cool .. Love and more !! ❤️ https://t.co/qKzVHa92Cp
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 22, 2024
Amitabh Bachchan ने बहू को किया इग्नोर

काफी लंबे समय से फैंस बच्चन परिवार पर बहू को इग्नोर करने के आरोप लगा रहा हैं। हाल ही में अभिषेक बच्चन की तारीफ में किए गए ट्वीट में भी अमिताभ बच्चन ने ऐश के लिए एक शब्द भी नहीं बोला। वह सिर्फ अपने बेटे की तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ट्वीट को लेकर कई लोग सवाल उठा रहे हैं, कि आखिर बच्चन परिवार ऐश के लिए एक शब्द भी क्यों नहीं बोल रहा है। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि बच्चन परिवार और ऐश के बीच दूरियां काफी बढ़ चुकी हैं। जिस कारण जल्द ही ये कपल तलाक ले सकता है।