Aditi Mistry: बिग बॉस 18 के घर में तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी, जिसमें से अदिति मिस्त्री (Aditi Mistry) का सफर जल्द ही खत्म हो गया। अदिति घर के किसी भी सदस्य के साथ अपना रिश्ता बनाने में कामयाब नहीं हो पाईं। बता दें कि अदिति सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के तौर पर जानी जाती हैं। बिग बॉस के घर में वो हमेशा अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रही। वहीं अब हाल ही में एल्विश यादव के पॉडकास्ट में नजर आईं। जिसमें एल्विश ने उन्हें जमकर रोस्ट किया।
एल्विश ने Aditi Mistry को किया रोस्ट
हाल ही में बिग बॉस 18 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट रही अदिति मिस्त्री (Aditi Mistry) एल्विश यादव के फोड़कास्ट में नजर आईं। इस दौरान एलविश ने अदिति की बोलती बंद की। वहीं अदिति ने एल्विश को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। एलविश ने अदिति से सवाल किया OYO या डांसिंग कार। इस पर अदिति शॉक्ड रह जाती है। एल्विश आगे कहते हैं मैं आपको म्यूट पर देखता हूं बर्थ सर्टिफिकेट की जगह ए सर्टिफिकेट मिला था। कभी एडल्ट मूवी देखते हुए पकड़े गए हो। इस पर अदिति कहती हैं वो एडल्ट मूवी नहीं देखतीं। जिस पर एल्विश कहते हैं अच्छा तो सिर्फ बनाती हो।
बच्चे पैदा नहीं करना चाहती Aditi Mistry
एल्विश यादव अदिति मिस्त्री (Aditi Mistry) से एक यूजर का सवाल पूछते है कि इतनी गोरी है कि किसी काले आदमी से शादी कर ले तो बच्चे जैस बोर्ड जैसे पैदा होंगे। इस पर अदिति कहती हैं अगर मैं बच्चे पैदा ही नहीं करना चाहती। इस पर एल्विश कहते हैं जैसे आप कपड़े पहनती हो पति तो करना चाहेगा। अदिति कहती हैं मैं बच्चे अडॉप्ट करूंगी, मैं अपनी बॉडी क्यों खराब करूं। मैं बच्चे पैदा करना नहीं चाहती।
शुरू होने से पहले ही खत्म हुआ इस 22 साल के खिलाड़ी का करियर, रोहित शर्मा के लाडले ने छीन ली जगह
एल्विश को Aditi Mistry ने शादी के लिए किया प्रपोज
एल्विश यादव अदिति मिस्त्री (Aditi Mistry) से पूछते हैं कि आपको किस टाइफ का लड़का पसंद है तो अदिति ने बेधड़क होकर जवाब दिया कि आई लव हार्दिक पांड्या। जिस पर एल्विश कहते हैं और वो कैच भी बहुत अच्छा पकड़ते हैं तो आपको वो कैच कर लेंगे। आपके पास दिमाग से ज्यादा आपकी बॉडी है मतलब ब्यूटी विदाउट ब्रेन। एल्विश अदिति को रोस्ट करना जारी रखते हैं और कहते हैं, “9 से 11 या 24*7 तो अदिति जवाब देती है 9 से 11।”
ऐसे में अदिति मिस्त्री (Aditi Mistry) कुछ ऐसा कह जाती हैं जिसके बारे में एल्विश ने सोचा भी नहीं होगा। वह कहती है आप भी मुझे बड़े अच्छे लगते हैं। सच बताऊं तो मुझे बहुत-बहुत पसंद हो यार क्या आप मुझसे शादी करोगे। अदित एल्विश से हां बोलने के लिए कहती हैं। कैसा लगेगा इस पर एल्विश कहते हैं, भाई कोई पहली बार आया जिसने मेरी बोलती बंद कर दी है।
ये भी पढ़ें: शाहरूख खान की ये फिल्म 29 सालों से चल रही हैं थियेटर में, हर दिन देखने के लिए लोग करते हैं हजारों टिकट बुक