After Getting Eliminated From Bigg Boss Ott 3, Adnan Threatened Elvish Yadav

Bigg Boss OTT 3:  कंटेंट क्रिएटर अदनान शेख बतौर वाइल्डकार्ड बिग बॉस ओटीटी-3 (Bigg Boss OTT 3) में  तो पहुंच गए थे लेकिन वो ज्यादा दिन घर में टिक नहीं पाए। इस बार शो का हिस्सा बनकर वाकई अदनान ने एक रिकॉर्ड सेट कर दिया है, और वो रिकॉर्ड है बतौर वाइल्डकार्ड के तौर पर घर में सबसे कम समय तक टिकने का। अदनान के शो में जाते ही जहां घर का माहौल गर्मा गया था। तो उधर अब शो से बाहर होने के बाद अब उन्होंने एलविश यादव और अरमान मलिक के खिलाफ खूब जहर उगला है। एक इंटरव्यू के दौरान तो उन्होंने एलविश यादव को धमकी भी दी है।

एल्विश का सिस्टम करुंगा हैंग- Adnan Sheikh

Adnan Sheikh
Adnan Sheikh

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिगबॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में जब किसी की वाइल्डकार्ड एंट्री होती है तो उससे उम्मीद की जाती है कि वो बाहर की दुनिया में हो रही बातें या फिर खबरों के बारे में बाकी सदस्यों से बातें नहीं करेगा। लेकिन अदनान (Adnan Sheikh) ने कई मौकों पर घर के बाकी सदस्यों को बाहर की खबरों से रूबरू करवाया, जिसके चलते घर में वो हफ्तेभर से ज्यादा नहीं टिक पाए। शो से बाहर होते ही अब अदनान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अदनान ने एल्विश यादव पर जमकर हमला बोला है। एल्विश यादव पर बोलते हुए अदनान (Adnan Sheikh) ने कहा कि,

” सबको पता है कि कौन सांप के जहर के मामले में अंदर गया था”। साथ ही उन्होंने इस दौरान कहा कि “उसकी जिंदगी पहले ही काफी हैंग हो रखी है लेकिन मैं उसके पूरे सिस्टम को और हैंग कर दूंगा”

Adnan Sheikh ने अरमान मलिक पर भी बोला हमला

Adnan Sheikh
Adnan Sheikh

अदनान (Adnan Sheikh) के बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में आते ही कई मौकों पर देखा गया कि उनकी अरमान मलिक के साथ नोकझोंक हुई।  शो में मलिक ने अदनान को लेकर खूब पर्सनल कमेंट्स भी किए थे। शो में ही उन्होंने कहा था कि अदनान ड्रग्स केस में भी फंस चुके हैं। इसी बारे में जब अदनान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “अरमान को तो घऱ से बाहर निकाल देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने थप्पड़ मारा है।

मैंने बाहर की कई बातें शेयर की, इस मामले में मैं गलत था लेकिन फिर भी मैंने इतना बड़ा जुर्म तो नहीं किया था कि जिससे मुझे बाहर निकाला जाए”। साथ ही इस दौरान अदनान के कहा कि “अरमान खुद पॉक्सो एक्ट के तहत जेल जा चुका हैं और उनकी बीवी किसी और के साथ घूम रही थी”। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अरमान मलिक के साथ उनका कुछ भी पर्सनल नहीं है और अगर एलविश भी उनसे मांफी मांगते हैं तो वो उन्हें भी माफ कर देंगे।

एल्विश यादव के लिए बनाया वीडियो

Adnan Sheikh
Adnan Sheikh

बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) से बाहर आते ही अदनान ने सबसे पहले एल्विश यादव को एक बड़ी धमकी दी है। एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा है कि “कुछ नकली गैंगस्टर्स की आवाज काफी निकली है, सभी का हिसाब होगा”। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो अब सभी का एक-एक करके इलाज करेंगे। एल्विश को धमकी देते हुए उन्होंने कहा कि “मैंने बहुत सारे वीडियो देखे हैं। अब एक ही बार में सभी का सिस्टम हैंग करूंगा”।

वीडियो देखें

अभिषेक और ऐश्वर्या का हो चुका है हुआ तलाक? अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट ने फैंस के बीच मचाई खलबली