ShahRukh Khan: शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है। एक्टर ने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। उनके बच्चे भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। बेटी सुहाना पिछले साल जोया अख्तर की फिल्म से एक्टिंग मे डेब्यू कर चुकी हैं तो वहीं बेटे आर्यन भी एक सीरीज डायरेक्ट कर रहे हैं। अब बारी है शाहरुख खान (ShahRukh Khan) उनके छोटे बेटे अबराम की। वो भी अपना फिल्म डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।
ShahRukh Khan के छोटे बेटे ने किया अपना डेब्यू
View this post on Instagram
हाल ही में मुफासा द लॉय किंग का ट्रेलर जारी किया गया है, जिसके पहले पार्ट में शाहरुख खान (ShahRukh Khan) और उनके बड़े बेटे आर्यन खान ने अपनी आवाज दी थी। अब इस प्रोजेक्ट में किंग खान के छोटे बेटे अबराम भी शामिल हो गए हैं। शाहरुख और आर्यन मुफासा: द लॉयन किंग के हिंदी वर्जन में मुफासा और सिम्बा को आवाज देने के लिए तैयार हैं। साथ ही अबराम भी यंग मुफासा को अपनी आवाज देकर डेब्यू करेंगे। इस बात को मुफासा के हिंदी ट्रेलर के रिलीज होने के बाद ही कंफर्म किया गया है। ट्रेलर से पता चलता है कि अबराम अपने बड़े भाई और पिता के साथ बॉलीवुड पर राज करने के लिए तैयार हैं। तीनों ने न केवल हिंदी डायलॉग्स अच्छी तरह से बोले हैं, बल्कि शाहरुख ने भी फिल्मों में अपना मजाकिया अंदाज जोड़ा है। कुछ ही समय में इस ट्रेलर पर काफी सारे व्यूज आ चुके हैं।
ShahRukh Khan ने फिल्म को लेकर कही ये बात
इस प्रोजेक्ट पर बात करते हुए शाहरुख खान (ShahRukh Khan) ने कहा, मुफासा के पास एक विरासत है और वो जंगल का सबसे बड़ा राजा है, जो अपने बेटे सिम्बा को अपनी होशियारी सिखाता है। मैं एक पिता के रूप में उससे बहुत अच्छे से रिलेट कर सकता हूं और फिल्म में मुफासा के सफर से जुड़ता हूं। “मुफासा: द लायन किंग मुफासा के बचपन से लेकर बड़े राजा बनने की कहानी को दिखाता है। इस कैरेक्टर को फिर से निभाना बहुत अच्छा रहा है। ये मेरे लिए डिज्नी के साथ एक स्पेशल कोलैब है, खासकर इसलिए क्योंकि मेरे बेटे आर्यन और अबराम इसका हिस्सा हैं।”
इस दिन रिलीज होगी ShahRukh Khan की फिल्म
View this post on Instagram
बता दें कि मुफासा: द लायन किंग 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। जिसमें मुफासा के बचपन से राजा बनने तक की सफर को दिखाया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन बैरी जेनकिंस ने किया है। वहीं, इस ट्रेलर के जारी होने के बाद फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में शाहरुख खान (ShahRukh Khan) ने फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है, जिसके साथ वो लिखते हैं, बस एक ही होगा जंगल का राजा, @iamsrk मुफासा के रूप में वापस आ गए हैं, उनके साथ # AryanKhna और #AbRamKhan हैं।
ये भी पढ़ें: जब माधुरी दीक्षित संग काम करने से डर गई थीं ये ये एक्ट्रेस, सेट पर रो-रोकर हुआ बुरा हाल, डरकर मां को किया था फोन