After The Death Of Sushant Singh Rajput, This Is The Condition Of His Father And Sisters

Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड के उभरते हुए एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को भला कौन भूल सकता है। एक्टर ने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में एक मुकाम हासिल किया था। एक्टर शोहरत की बुलंदियां छू ही रहे थे तभी अचानक एक ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। एक चमकता हुआ सितारे इस दुनिया से खो गया। बता दें कि एक्टर ने 14 जून 2020 को अपने घर में ही सुसाइड कर लिया था। उन्होंने ऐसा क्यों किया आज तक इस बात का पता नहीं चल पाया है।

लेकिन आज भी उनका परिवार और लाखों फैंस एक्टर के लिए न्याय का इंतजार कर रहे हैं। एक्टर की मौत के चार साल बाद आज भी उनका परिवार उन्हें याद कर भावुक हो जाता है।

Sushant Singh Rajput की मौत से नहीं उबर पाए हैं पिता

Sushant Singh Rajput Family
Sushant Singh Rajput Family

14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था बेटे की मौत के सदमे से पिता केके सिंह आज तक नहीं उबर पाए हैं। बता दें कि उनके पिता कृष्ण कुमार सिंह पटना में सरकारी नौकरी करते थे लेकिन अब रिटायर हो चुके हैं। बेटे की मौत के बाद उनकी हॉस्पिटल से एक फोटो वायरल हुई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत की मौत के 6 महीने बाद उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें एडमिट कराया गया था। बेटे की मौत के बाद उनकी हालत खराब हो गई थी। उन्हें दिन-रात अपने इकलौते बेटे की चिंता लगी रहती थी, जिस वजह से उन्हें हार्ट अटैक आ गया था। फिलहाल वह ठीक हैं और अपनी बेटियों के साथ रहते हैं।

Sushant Singh Rajput की हैं चार बहनें

Sushant Singh Rajput Family
Sushant Singh Rajput Family

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) चार बहनों के इकलौते भाई थे। चारों बहनें उनकी लाडली थीं। वह आज भी अपने भाई को याद कर भावुक हो जाती हैं। बता दें कि उनकी बड़ी बहन नीतू सिंह स्टेटल लेवल क्रिकेटर रह चुकी हैं। वहीं बीच वाली बहन का नाम प्रियंका सिंह है, जो पेशे से वकील हैं। छोटी बहन का नाम नीतू सिंह है और सबसे छोटी बहन श्वेता सिंह कीर्ति है जो अमेरिका में रहती हैं।

दिवंगत एक्टर की बहनें आज भी सीबीआई जांच की रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं। बता दें कि सुशांत की मौत के चार साल बाद भी सीबीआई ने कोई चार्जशीट दायर नहीं की है और न ही केस बंद किया है।

जय शाह की BCCI से छुट्टी होते ही खत्म हो जाएगा इन 3 खिलाड़ियों का करियर, सचिव के माने जाते हैं खास

Sushant Singh Rajput को कब मिलेगा इंसाफ

Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput

बता दें कि साल 2021 में सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें सीबीआई से इस केस के बारे में सवाल किया गया था कि आखिर जांच कहां तक पहुंची? हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर विचार नहीं किया और आवेदक को हाई कोर्ट जाने के लिए कहा था। आज भी उनके परिवार वाले और फैंस सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के लिए न्याय की गुहार कर रहे हैं। हर बार एक्टर की पुण्यतिथि पर उनके फैंस और करीबी उन्हें याद कर भावुक हो जाते हैं।

ये भी पढे़ं: एक्स गर्लफ्रेंड ने बॉबी देओल को बताया निकम्मा, बोलीं – ‘उसने करियर में कुछ नहीं किया है अच्छा हुआ उस से शादी नहीं की…’

"