Munawar Faruqui: टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का विनर बनने के बाद स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) लगातार अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं। अब उन्होंने कुछ जानेंं- माने सेलेबस के साथ पार्टी की है और जमकर धमाल मचाया है। इस प्राइवेट पार्टी में सिर्फ मुनव्वर के गरीबी दोस्त शामिल हुए थे। पार्टी करते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इससे पहले उन्होंने घर पर बेटे के साथ केक काटकर जीत का जश्न मनाया था।
Munawar Faruqui ने की प्राइवेट पार्टी
#MunawarFaruqui dance, masti, dhamaal and party after winning BiggBoss17 pic.twitter.com/kSPhgXW3ph
— The Khabri (@TheKhabriTweets) February 2, 2024
बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने अपनी प्राइवेट पार्टी में जमकर डांस किया। उनकी पार्टी में फैजल शेख यानी मिस्टर फैजू, कुंडली भाग्य एक्टर ‘पारस कलनावत’ और मशहूर टीवी एक्टर ‘करण कुंद्रा’ भी नजर आए। इस दौरान मुनव्वर फारूकी के चेहरे पर खुशी देखने लायक रही। मुनव्वर अपनी पार्टी में कभी सलमान खान (Salman Khan) के गाने तो कभी रितिक रोशन (Hrithik Roshan) के गाने ‘सेनोरिटा’ पर जमकर थिरकते हुए नजर आए। उन्होंने केक काटा और पार्टी में आने वाले सभी लोगों को थैंक यू भी बोला।
साजिद अली को कहा शुक्रिया
एक वीडियो में मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) फेमस साजिद अली (Sajid Ali) के साथ नजर आ रहे हैं। वह कह रहे हैं ‘वो महान हस्ती जिनके गाने सुनकर हम नाच नाच कर बड़े हुए हैं। यहां पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।’ साजिद अली ने कहा, ‘मैं सच कहूं तो मैं तेरे लिए वोट नहीं किया था। मुझे नहीं आता, लेकिन मुझे पता था कि तू जीत जाएगा’
अभिषेक को नहीं इनवाइट?
मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की पार्टी फोटोज और वीडियो में लोग अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) को तलाशते नजर आए। तस्वीर देख लोगों ने सवाल किया कि उन्होंने अभिषेक कुमार को न्योता नहीं दिया है। बता दे कि बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारूकी अभिषेक कुमार की दोस्ती को खूब पसंद किया गया था। दोनों ने साथ में फाइनल में एंट्री मारी थी। इतना ही नहीं टॉप टू में भी मुनव्वर फारूकी और अभिषेक कुमार साथ ही थे। हालांकि, कुछ काम मानना है कि अभिषेक कुमार जीत के हकदार थे।
बता दें कि मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) की ट्रॉफी अपने नाम की है। इससे पहले मुनव्वर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के ओटीटी शो ‘लॉकअप’ के भी विनर रह चुके हैं। अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) फर्स्ट रनरअप हैं और मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) ने तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई। वहीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) टॉप 3 में आने से पहले ही एविक्ट हो गई।
ये भी पढ़ें: प्रियंका और परिणीति के बाद तीसरी चोपड़ा सिस्टर बनेगी दुल्हन, बिग बॉस 17 खत्म होते ही किया अपने दूल्हे का खुलासा