Posted inबॉलीवुड

लाल साड़ी में गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन, ट्रेडिशनल लुक में आईं नजर

लाल साड़ी में गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन, ट्रेडिशनल लुक में आईं नजर

मुंबई: दुनियाभर में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है. मायानगरी मुंबई में आम लोगों के अलावा सेलिब्रिटी विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की जयकारा चारो तरफ गूंज रही है. सभी सेलेबस अपने घर गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित करते हैं और पूरी विधि-विधान के साथ इनकी पूजा करते हैं. ऐसे में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन की गणेश उत्सव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रही हैं.

लाल साड़ी में गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन, ट्रेडिशनल लुक में आईं नजर

जानकारी के मुताबिक ऐश्वर्या राय बच्चन गणेश उत्सव के दौरान मुंबई के लाल बाग के राजा के दर्शन करने पहुंची थी. इस दौरान ऐश्वर्या ने ट्रेडिशनल लुक अपनाया था. वह लाल साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही थी. उन्होंने अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए मांग में सिंदूर और माथे पर लाल बिंदी भी लगाई हुई थी. वहीँ ऐश्वर्या की तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या गणपति बप्पा के सामने हाथ जोड़े हुए प्रार्थना करती हुई दिखाई दे रही हैं.

लाल साड़ी में गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन, ट्रेडिशनल लुक में आईं नजर

सुर्ख लाल साड़ी में पति संग बप्पा के दर्शन करने पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन

इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन कि यह पुरानी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. हर कोई ऐश्वर्या के के इस लुक की तारीफ कर रहा है. गौरतलब है कि, ऐश्वर्या राय हर साल अपने पूरे परिवार के साथ बप्पा के दर्शन करने के लिए आती है. बप्पा के दर्शन के दौरान उनके साथ पति अभिषेक बच्चन, बेटी आराध्या और ससुर अमिताभ बच्चन, सास जया बच्चन भी साथ दिखाई देती हैं. ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार भी ऐश्वर्या अपने परिवार के संग बाबा के दर्शन करने पहुंची हैं.

लाल साड़ी में गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन, ट्रेडिशनल लुक में आईं नजर

पहली बार फिल्म में डबल रोल में दिखाई देंगी ऐश्वर्या राय, खर्च होंगे इतने करोड़

वहीं ऐश्वर्या रे बच्चन की वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म निर्माता मणिरत्नम की फिल्म में दिखाई देगी. इस फिल्म का नाम ‘पोन्नियिन सेल्वन’ है. ऐसा कहा जा रहा है कि, ऐश्वर्या ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. पिछले दिनों फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी लीक हुई थी जिसमें ऐश्वर्या राय किसी महारानी से कम नहीं लग रही थीं.

जानकारी के मुताबिक, 500 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म में ऐश्वर्या पहली बार डबल रोल में दिखाई देंगी. ऐश्वर्या की ये फिल्म 2022 में रिलीज होगी.

लाल साड़ी में गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन, ट्रेडिशनल लुक में आईं नजर