Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्टर सलमान और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के रिश्ते से जुड़े आज भी ढेरों किस्से सामने आते रहते हैं। इनके अफेयर से ज्यादा इनके ब्रेकअप के चर्चे हुए थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी क्या वजह थी जिस वजह से सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या के बीच झगड़े होने लगे थे और दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं लेकिन इनका ये रिश्ता ज़्यादा दिन नहीं चल सका।
Aishwarya Rai को लेकर बहुत पजेसिव थे सलमान खान
सलमान खान और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) में किस बात को लेकर झगड़े होते थे इसे लेकर मीडिया में कई प्रकार के दावे किए जाते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना था कि एक्टर सलमान खान ऐश को लेकर बहुत ज्यादा पजेसिव थे। वह ऐश के साथ शादी करके सेटल होना चाहते थे लेकिन ऐश अपने करियर पर ध्यान देना चाहती थीं। जिस वजह से ऐश्वर्या को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इसी वजह से दोनों के बीच लड़ाईयां होती थीं। साथ ही ऐश्वर्या राय ने सलमान खान के सामने कुछ शर्तें भी रखीं थीं। जिस वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
ऐश्वर्या की इन शर्तों की वजह से हुआ था सलमान से ब्रेकअप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की कुछ शर्तों के कारण भी उनका सलमान खान के साथ ब्रेकअप हुआ था। इन शर्तों में पहली शर्त तो यही थी कि सलमान खान अपने भाइयों सोहेल और अरबाज के प्रोजेक्ट्स में उनकी कोई मदद नहीं करेंगे ना ही कोई मदद करेंगे ना ही कोई पैसा उनकी फिल्मों में लगाएंगे। यही नहीं, बोला ये भी जाता है कि ऐश्वर्या नहीं चाहती थीं कि सलमान खान अपने परिवार के साथ रहें और यही सब बातें एक्टर को अंदर ही अंदर परेशान कर रहीं थीं जो आगे चलकर ब्रेकअप की वजह बनी।
सलमान-Aishwarya Rai में होता था भयंकर झगड़ा
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रेकअप के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) में जमकर लड़ाई झगड़ा होता था। बात यहां तक बिगड़ गई थी कि एक बार फिल्म चलते-चलते के सेट्स पर सलमान एक्ट्रेस से लड़ने के लिए पहुंच गए थे। दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद ऐश्वर्या की ना सिर्फ इस फिल्म से बल्कि कई अन्य प्रोजेक्टस से भी छुट्टी हो गई थी। सलमान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या की नजदीकी विवेक ओबरॉय से बढ़ी लेकिन ये रिश्ता भी काफी जल्दी टूट गया। इसके बाद ऐश्वर्या की लाइफ में अभिषेक बच्चन आए और ऐश ने अभिषेक को कुछ समय डेट करने के बाद शादी कर ली।