मुंबई: टीवी सेलेब्स से लेकर बॉलीवुड स्टार तक इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रहे हैं। इस लिस्ट में अब बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अजय देवगन का नाम भी शामिल हो चुका है। एक्टर की हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एक्शन बेस्ड वेब सीरीज रुद्रा रिलीज हो गई है।
आपको बता दें कि, लंबे समय से एक्टिंग की दुनियां दूर रही एक्ट्रेस ईशा देओल ने भी इस सीरीज से कमबैक किया है। वहीं, ईशा देओल के साथ ही एक्ट्रेस राशि खन्ना (Rashi Khanna) ने भी रुद्रा से ओटीटी डेब्यू किया है। आइए बताते हैं कौन हैं राशि खन्ना?
आज हम इस आर्टिकल में एक्ट्रेस राशि खन्ना के बारें में बताने जा रहे हैं। राशि ने अपनी शुरुआती पड़ाई दिल्ली से की है और उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से बीए ऑनर्स किया और फिर मुंबई चली गईं।
मालूम हो कि, राशि खन्ना के पिता राज कुमार खन्ना दिल्ली मेट्रो में काम करते हैं। वहीं उनकी मां सरिता खन्ना एक हाउस वाइफ हैं।
एक्ट्रेस राशि खन्ना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2013 में आई जॉन अब्राहम की फिल्म मद्रास कैफे किया था।
इस फिल्म के बाद वह बॉलीवुड में अपना करियर बनाने में नाकामयाब रही। जिसके बाद उन्होंने टॉलीवुड इंडस्ट्री की तरफ रुख कर लिया और फिर साउथ सिनेमा में सेटल हो गई।
आपको बता दें कि, राशि ने साउथ में तमिल और तेलुगू भाषा की कई फिल्मों में राशि खन्ना ने काम किया और शोहरत हासिल की।
ये बात बहुत ही कम लोग जानतें होंगे की राशि एक्टिंग के साथ-साथ बहुत ही अच्छी सिंगिंग भी करती हैं। बता दें कि, दिल्ली के पंजाबी परिवार की राशि तेलुगू भाषा में प्लेबैक सिंगिंग करती हैं।
अगर बात करें राशि के ओटीटी डेब्यू रुद्रा के बारें में तो इस वेब सीरीज में राशि खन्ना ने डॉ। आलिया चौकसी का किरदार निभाया है। इस रोल में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।