Akshay Kumar: अक्षय कुमार को बॉलीवुड का खिलाड़ी कुमार कहा जाता है। हाल ही में एक्टर की फिल्म सरफिरा रिलीज हुई है। यह फिल्म सूर्या की तमिल फिल्म सोरारई पोटरू (2020) की ऑफिशियल हिंदी रिमेक है। हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। इन दिनों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं। एक के बाद उनकी सारी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। इन सबके बीच बता दें कि एक्टर ने तीन दशक से ज्यादा इंडस्ट्री पर राज किया है और कई सुपरहिट फिल्में दीं। हालांकि इस दौरान उन्होंने कई फिल्में ठुकराई भी जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं। चलिए आपको बताते हैं अक्षय की किन फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए थे।
Akshay Kumar ने ठुकराई थी बाजीगर फिल्म
आपको शायद ये बात नहीं पता होगी कि सुपरहिट फिल्म ‘बाज़ीगर’ के लिए लीड रोल के लिए शाहरुख खान पहली पसंद नहीं थे? रिपोर्ट के मुताबिक, अब्बास-मस्तान के निर्देशक जोड़ी ने पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से कॉन्टेक्ट किया था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। दरअसल अक्षय स्क्री पर एक ग्रे किरदार निभाने में कंफर्टेबल नहीं थे। वहीं बाजीगर रिलीज होने के बाद ब्लॉकबस्टर रही थी और फिल्म में किंग खान की परफॉर्मेंस ने उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में स्टार बना दिया था।
Akshay Kumar ने रेस को भी किया था मना
बाजीगर अब्बास-मस्तान की एकमात्र फिल्म नहीं है जिसे अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने रिजेक्ट किया था। रिपोर्ट के मुताबिक फेमस डायरेक्टर्स ने अक्षय को अपनी 2008 की एक्शन थ्रिलर, ‘रेस’ में कास्ट करना चाहा था। लेकिन अज्ञात कारणों से अक्षय ने इसे रिजेक्ट कर दिया था। इसके बाद मुख्य भूमिका सैफ अली खान को ऑफर की गई, जिनके अभिनय की खूब तारीफ हुई। ये फिल्म काफी हिट साबित हुई थी।
Akshay Kumar ने भाग मिल्खा भाग को ठुकराया
‘भाग मिल्खा भाग’ में लीड रोल में फरहान अख्तर को लेने से पहले फिल्म निर्माता ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से कॉन्टेक्ट किया था। हालांकि, अक्षय कुमार ने इस ऑफर को भी ठुकरा दिया था और वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा करने का फैसला किया था। हालांकि वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। जबकि फरहान अख्तर स्टारर फिल्म सुपर-डुबर हिट रही थी।
Akshay Kumar ने सूर्यवंशम को किया रिजेक्ट
रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशम’ को 13 एक्टर्स ने ठुकराया था। इस लिस्ट में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम भी शामिल हैं। आखिर में इस रोल को अमिताभ बच्चन और ई.वी.वी, सत्यनारायण निर्देशित फिल्म में बाप-बेटे के डबल रोल को करने के लिए तैयार हुए थे। फिल्म में सौंदर्या, जयासुधा, रचना बनर्जी, अनुपम खेर और कादर खान भी मुख्य भूमिका में थे।
ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा पर भड़की ये एक्ट्रेस, दी भर-भर के गालियां, बोलीं – ‘तुम बद्दुआ क्यों लेती हो…..