Alia-Bhatt-Is-Struggling-With-This-Terrible-Disease-The-Actress-Expressed-Her-Pain-While-Crying

Alia Bhatt: आलिया भट्ट का नाम बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में आता है। एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत की दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इतनी कम उम्र में ही एक्ट्रेस राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं। आलिया ने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के साथ शादी रचाई है और वह एक बेटी राहा की मां भी बन चुकी हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बताया कि उन्हें अटेंशन डेफिसिट डिसऑर्डर (एडीडी) बीमारी है।

Alia Bhatt को है ये बड़ी बीमारी

Alia Bhatt
Alia Bhatt

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बताया कि वह मेकअप चेयर पर 45 मिनट से ज्यादा नहीं बैठ सकती हैं। उनके लिए जो कुछ भी होना चाहिए वो जल्दी होना चाहिए। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें अटेंशन डेफिसिट डिसऑर्डर है, जो ADHD का एक प्रकार है। एडीएचडी का मतलब अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर से है, जो एक मेडिकल स्थिति होती है, जिससे पीड़ित की फोकस करने, स्थिर बैठने और खुद पर कंट्रोल करने की क्षमता प्रभावित होती है। इससे पीड़ित लोग न ही ज्यादा देर तक किसी खास काम पर ध्यान दे सकते हैं और न ही काफी देर तक एक जगह पर बैठ सकते हैं।

बीमारी की वजह से Alia Bhatt में आया बदलाव

Alia Bhatt
Alia Bhatt

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को ADHD एक न्यूरोडेवलपमेंटल डिसऑर्डर है, जिससे पीड़ित में अतिसक्रियता और आवेगशीलता देखी जाती है, जिसकी वजह से उसका लेवल ऑफ अटेंशन और एनर्जी लेवल में बदलाव देखा जाता है। आमतौर पर इसके लक्षण कम उम्र में ही नजर आने लगते हैं। यह दिमाग की एक स्थिति है, जो जन्म से मौजूद होती है या जन्म के तुरंत बाद पनपती है। ADHD तीन प्रकार के होते हैं। 1. प्रेडोमिनेंटली इन अटेंटिव, 2. प्रेडोमिनेंटली हाइपरएक्टिविटी-इंपल्सिव, 3. दोनों विकारों से पीड़ित होना।

विराट कोहली के नाम पर भी इस RCB बल्लेबाज की नहीं होगी टीम इंडिया में वापसी, दिलीप ट्रॉफी में हुआ बुरी तरह फ्लॉप

बच्चों में ज्यादा पाया जाता है ये डिसऑर्डर

Alia Bhatt
Alia Bhatt

बता दें कि प्रेडोमिनेंटली इन अटेंटिव ADHD को ही अब अटेंशन डेफिसिट डिसऑर्डर (ADD) कहा जाता है। इससे पीड़ित लोगों को ध्यान देने में परेशानी होती है, लेकिन वो हाइपर एक्टिव नहीं होते हैं। हालांकि ADHB एक कॉमन मेंटल डिसऑर्डर है। वर्ल्ज फेडरेशन ऑफ एडीएचडी के अनुसार, लगभग 6 फीसदी बच्चों और 2.5 फीसदी वयस्कों में यह स्थिति पाई जाती है।

ये भी पढ़ें: जब कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के पीछे हाथ धो कर पड़े गए थे करण जौहर, दूसरे प्रोड्यूर्स को काम देने से कर दिया था मना

"