Alia-Bhatt-Wore-Ramayana-Painted-Saree-At-Ram-Mandir-Pran-Pratistha

Alia Bhatt: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इस समारोह में सिनेमा जगत के कई नामी सितारे शामिल हुए। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुई थीं। इस समारोह में आलिया ने जो साड़ी पहनी उसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए आलिया भट्ट-रणबीर कपूर

बता दें कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक पल की साक्षी बनीं। इस मौके पर आलिया और रणबीर दोनों ही ट्रेडिनशल अवतार में नजर आए। रणबीर कपूर ने सफेद रंग का कुर्ता और धोती को एक व्हाइट शॉल के साथ कैरी किया था जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे थे। तो वहीं आलिया ने स्पेशल डे के लिए बॉर्डर पर सिल्वर कलर के धारीदार पैटर्न वाली फिरोजी रंग की साड़ी पहनी थी। आलिया ने अपनी साड़ी को मैचिंग ब्लाउज और मैचिंग शॉल के साथ कैरी किया था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन आलिया की साड़ी में खास उसका बॉर्डर था जिसका कनेक्शन ‘रामायण’ (Ramayana) से है।

Alia Bhatt की साड़ी पर चित्रित थी ‘रामायण’

राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा के लिए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने जो साड़ी पहनी थी,यह कोई आम साड़ी नहीं है। इसका ‘रामायण’ (Ramayana) से खास कनेक्शन है। साड़ी का सेंटर ऑफ अट्रेक्शन रामायण का चित्रण था। जी हां, हाल ही में आलिया के फैन पेजों ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से आलिया की फिरोजी साड़ी की एक क्लोजअप तस्वीर शेयर की है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उनकी साड़ी के बॉर्डर पर कुछ कलर ब्लॉक और मोटिफ्स हैं। वो न केवल रंगीन ब्लॉक थे, बल्कि ‘हनुमान’, ‘राम सेतु’, भगवान राम और अन्य सहित संपूर्ण रामायण का चित्रण थे। सोशल मीडिया पर जैसे ही तस्वीरें वायरल हुईं, लोगों ने उनके लुक को काफी पसंद किया।

कंगना की साड़ी-ब्लाउज की भी हुई चर्चा

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की साड़ी के साथ ही एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की साड़ी और ब्लाउज ने लोगों का ध्यान खींचा। जो साड़ी पहनकर कंगना राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा में पहुंची थीं उस पर भी ‘स्वास्तिक’ बनें थे। कंगना की ब्लाउज स्लीवज पर गोटा पट्टी से स्वागत की माली लिए एक प्रतीकात्मक इमेज बनीं थी। एक बार में देखने पर ये आपको ‘द्वारिकाधीश’ की मूर्ति सी लगेगी। कंगना ने शॉल के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया। मैचिंग,झुमके नेकलेस और कंगन के साथ कंगना किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस के घर से बेघर होते ही आयशा खान ने मुनव्वर फारूखी पर कसा तंज, बोलीं – पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त

अयोध्या में विराट कोहली पर टूट पड़ी फैंस की भीड़, सेल्फी लेने के लिए मारा-मारी पर उतरे लोग, VIDEO देख सहम जाएंगे आप

 

"