Amar-Upadhyay-Is-The-Real-King-Of-Kyunki-Saas-Bhi-Yet-Smriti-Irani-Took-The-Highest-Fee
Amar Upadhyay is the real king in 'Kyunki Saas Bhi...'

Smriti Irani: एकता कपूर का हिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ दूसरे सीजन के साथ फैन्स का मनोरंजन करने आ रहा है। लंबे समय बाद एक्ट्रेस स्मृति ईरानी (Smriti Irani) टीवी पर वापसी करने जा रही हैं. शो का प्रोमो वीडियो भी रिलीज़ हो चुका है.

29 जुलाई से एक बार फिर यह शो अपने पुराने समय यानी रात 10:30 बजे प्रसारित होगा। अब अगर आप इस शो के आने और स्मृति ईरानी की वापसी से हैरान हैं, तो उनकी फीस जानकर भी चौंक जाएँगे।

Smriti Irani की एक दिन की फीस

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को इस शो में लाने के लिए एकता कपूर ने खूब पैसा खर्च किया है. वह अब टीवी की सबसे ज़्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री बन गई हैं. दरअसल, दावा किया जा रहा है कि स्मृति ईरानी इस शो के लिए मोटी फीस ले रही हैं और अब उस रकम का खुलासा भी हो गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति ईरानी एक एपिसोड के लिए लगभग 10 से 12 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं. यानी उनकी एक दिन की फीस 10 से 12 लाख रुपये है. उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के लिए हामी भरकर अपनी जेबें भर ली हैं.

Read all the articles of Smriti Irani here

दोनों की Fees में फर्क

वहीं, एक्टर अमर उपाध्याय भी उनके साथ शो में वापसी करने वाले हैं। हालांकि, इस आइकॉनिक जोड़ी की फीस में इतना बड़ा अंतर है कि आप बेहद हैरान हो जाएंगे। वैसे तो टीवी की दुनिया में बहुओं का बोलबाला है और जब आप अमर उपाध्याय की फीस जानेंगे तो यकीन मानेंगे। अमर उपाध्याय की फीस स्मृति ईरानी की फीस से आधी भी नहीं है। दोनों की रोज़ाना की फीस में ज़मीन-आसमान का अंतर है।

पुराने दिनों को याद कर इमोशनल हुई स्मृति ईरानी, बोलीं – मजबूरी में बनी तुलसी वीरानी

अमर उपाध्याय कर रहें इतना चार्ज

Amar Upadhyay
Amar Upadhyay

ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमर उपाध्याय ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में काम करने के लिए प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं। जब शो के दोनों लीड्स की फीस में इतना अंतर है, तो बाकी कलाकारों की फीस में भी भारी अंतर होगा। हालाँकि, अभी तक किसी और की फीस का खुलासा नहीं हुआ है।

बता दें, यह शो स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की वजह से ही चला था और दूसरे सीज़न के लिए भी सारी उम्मीदें उन्हीं पर टिकी हैं। ऐसे में वह इतनी फीस की हक़दार हैं।

ये भी पढ़ें : Smriti Irani की कमाई में 7,800% की छलांग, जानें ‘क्योंकि सास भी…’ के रीबूट के लिए ले रहीं कितनी मोटी रकम

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...