Ambani Family

मुंबई: एशिया के सबसे अमीर उद्दोगपतियों की लिस्ट में शामिल अंबानी परिवार (Ambani family) के बड़े बेटे अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड कृशा शाह संग सात फेरे लिए हैं, तभी से अंबानी परिवार लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।

Ambani Family

आपको बता दें कि, 20 फरवरी 2022 को अनमोल अंबानी कृशा शाह के साथ शादी के बंधन में बंध गए, तभी से इन दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। इसी बीच हमें अंबानी परिवार की बहु कृशा शाह की एक तस्वीर उनकी ननद Isha Ambani के साथ की मिली है। आइए बताते हैं अंबानी परिवार की बहु की अपनी ननद के साथ कैसी बॉंडिंग है।

Ambani Family

गौरतलब है कि, अपनी शादी वाले दिन कृशा शाह बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। उन्होंने फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना के कलेक्शन से एक लाल शादी का जोड़ा पहना था, जिस पर चांदी के रेशम और क्रिस्टल में फूलों के पैटर्न के साथ भारी कढ़ाई की गई थी।

Ambani Family

कृशा शाह ने इस लहंगे के साथ हीरा और पन्ना जड़ित चोकर नेकपीस, झुमके और एक साधारण मांग टीका का विकल्प चुना था। वहीं बात करें अनमोल की तो वह क्रीम कलर की शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे।

Ambani Family

मालूम हो कि, शादी के बाद से ही अंबानी परिवार की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। इन्हीं तस्वीरों में एक फोटो कृशा की ननद ईशा अंबानी की भी सामने आई है। दरअसल, इस तस्वीर में कृशा अपनी ननद के साथ कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं। जहां गोल्डन कलर के लहंगे में कृशा बेहद सुंदर लग रही हैं।

Ambani Family

वहीं, आइवरी कलर की लहंगा साड़ी में ईशा भी अपनी भाभी से कम खूबसूरत नहीं लग रही हैं। ये फोटो साल 2018 ​की है, जब ईशा अंबानी की शादी हुई थी। ये तस्वीर उनकी शादी के किसी फंक्शन की है।