Why Is Ameesha Patel Still Unmarried At The Age Of 50?
Why is Ameesha Patel still unmarried at the age of 50?

Ameesha Patel: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने ऋतिक रोशन के साथ फिल्म “कहो ना प्यार है” से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह “गदर” में नज़र आईं. वह जल्द ही बॉलीवुड में एक जाना-माना नाम बन गईं. 50 साल की होने के बावजूद, यह अभिनेत्री अभी तक अविवाहित हैं. हाल ही में उन्होंने बताया है कि उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की?

एक्ट्रेस को मिले ढेरों ऑफर

Ameesha Patel
Ameesha Patel

अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने खुलासा किया है कि भले ही वह पहले कई लोगों के साथ रिलेशनशिप में रही हों, लेकिन उन्होंने कभी शादी नहीं की क्योंकि लोग चाहते थे कि वह घर पर रहें और एक्टिंग छोड़ दें. अमीषा ने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर कहा, “मैंने स्कूल में कभी लड़कों के पीछे नहीं भागा, बल्कि लड़के मेरे पीछे भागे. तब से मुझे ढेरों ऑफर मिले हैं और वे आते ही रहते हैं.”

Also Read…50 इंटरव्यू देने के बाद भी रिजेक्ट हुई 21 साल की लड़की, वजह जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Ameesha Patel ने क्यों नहीं की शादी?

अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने आगे बताया, “मैं जिन लोगों से मिली, उनमें से ज़्यादातर चाहते थे कि शादी के बाद मैं घर पर ही रहूँ और काम न करूँ. यह बात मुझे अच्छी नहीं लगी. मैं अपनी जवानी किसी की पत्नी बनकर नहीं बिताना चाहती थी.” अमीषा ने आगे कहा, “जो लोग आपसे प्यार करते हैं, वे आपके करियर को फलने-फूलने देंगे. मैंने अपने करियर के लिए बहुत कुछ छोड़ा है, और प्यार के लिए भी बहुत कुछ छोड़ा है. मैंने एक-दूसरे के लिए दोनों चीजें छोड़ी हैं.”

‘जहाँ चाह, वहाँ राह’

मुझे लगता है मैंने उन दोनों से बहुत कुछ सीखा है. फिल्मों में आने से पहले मैं किसी के साथ रिलेशनशिप में थी. वे मेरे लिए एक अच्छी पसंद थे. हालाँकि, जब मैंने फिल्मों में आने का फैसला किया, तो मेरे पार्टनर नहीं चाहते थे कि मैं लोगों की नज़रों में रहूँ. इसलिए, मैंने प्यार की बजाय अपने करियर को चुना.

जब उनसे पूछा गया कि क्या अमीषा पटेल (Ameesha Patel) अब प्यार नहीं चाहतीं, तो उन्होंने कहा, “मैं शादी के लिए पूरी तरह तैयार हूं, बशर्ते मुझे सही व्यक्ति मिले.” कहते हैं, ‘जहाँ चाह, वहाँ राह’, इसलिए जो व्यक्ति हर परिस्थिति में मुझे पा लेगा और सही समय पर लक्ष्य पर प्रहार करेगा, वही मेरा साथी होगा।

Ameesha Patel से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...