Amitabh-Bachchan-Bought-A-Plot-Worth-Rs-14-5-Crore-In-Ayodhya

Amitabh Bachchan: इस समय पूरे देश में अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जश्न का माहौल है। 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में बने भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस जश्न में खेल, राजनीति, फिल्म इंडस्ट्री से तमाम बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। जिसमे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम भी शामिल है। वहीं अब खबर हैं कि बिग बी अयोध्या में अपना एक आशियाना बनाने जा रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

Amitabh Bachchan ने अयोध्या में खरीदा 14.5 करोड़ का प्लाट

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जितने बेहतरीन एक्टर हैं,उतने ही सुलझे और समझदार निवेशक भी। उन्होंने अयोध्या (Ayodhya) की बढ़ती डिमांड को भांपते हुए मोटा निवेश कर दिया है। राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले बिग बी ने अयोध्या में घर बनाने के लिए 14.5 करोड़ रुपए का प्लॉट खरीदा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने मुंबई बेस्ट डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के 7-स्टार एन्क्लेव द सरयू में एक प्लॉट खरीदा है। रिपोर्ट के अनुसार बिग बी 10,000 वर्ग फुट का घर बनाएंगे और इसकी कीमत 14.5 करोड़ रुपए है। प्रोजेक्ट सरयू का उद्घाटन भी 22 जनवरी को होने वाला है,उसी दिन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि का उद्घाटन करेंगे। सरयू प्रोजेक्ट 51 एकड़ में फैला हुआ है।

राम मंदिर से 15 मिनट की दूरी पर होगा अमिताभ बच्चन का घर

सपनों की नगरी मुंबई छोड़, अयोध्या में बसने जा रहे अमिताभ बच्चन, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले खरीदा करोड़ों का प्लॉट

बता दें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का जन्म प्रयागराज में हुआ था। प्रयागराज से अयोध्या का रास्ता 4 घंटे का है। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रोजेक्ट में अपने निवेश के बारे में बोलते हुए, अमिताभ बच्चन ने अयोध्या ऐसा शहर जो मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है। वहीं दूसरी ओर एचओएबीएल के अध्यक्ष ‘अभिनंदन लोढ़ा’ ने कहा कि वे सरयू के प्रथम नागरिक के रूप में बच्चन का स्वागत करते हैं। ये प्रोजेक्ट राम मंदिर से लगभग 15 मिनट की दूरी पर और इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 30 मिनट की दूरी पर है। इस एन्क्लेव में ब्रुकफील्ड ग्रुप का लीला पैलेस, होटल और रिसॉर्ट्स के साथ पार्टनरशिप में एक फाइव स्टार पैलेस होटल भी होगा। यह प्रोजेक्ट मार्च 2028 तक पूरा होने वाला है।

अमिताभ बच्चन वर्कफ्रंट

सपनों की नगरी मुंबई छोड़, अयोध्या में बसने जा रहे अमिताभ बच्चन, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले खरीदा करोड़ों का प्लॉट

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बी आखिरी बार फिल्म ‘गणपत’ में ‘टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)’ और ‘कृति सेनन (Kriti Sanon)’ के साथ नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। उनके पास प्रोजेक्ट की लाइन है। वह जल्द ही प्रभास के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह रजनीकांत (Rajinikanth)के साथ भी फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर कुछ समय पहले ही अनाउंसमेंट हुई है।

ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो मैदान में जाने से पहले करते हैं नशा, बिना दारू पिए नहीं खेलते कोई मैच

आवेश खान का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

 

"