Amitabh-Bachchan-Was-Sad-When-Abhishek-Karishmas-Engagement-Broke-He-Said-Relationships-Are-Being-Formed-They-Are-Being-Broken

Amitabh Bachchan: बच्चन परिवार इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। बीते कुछ समय से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें आ रही हैं। कहा जा रहा है कि दोनों के रिश्ते में दरार आ चुकी है और जल्द ही ये कपल तलाक ले सकता है। हालांकि अभी तक बच्चन फैमिली ने इस पर चुप्पी साधी हुई है। कपल ने भी अब तक इस पर अपना कोई रिएक्शन नहीं दिया है। लेकिन ये पहली बार नहीं है जब अभिषेक अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इससे पहले भी उनकी करिश्मा कपूर संग सगाई टूट चुकी है। जिसके बाद पूरा बच्चन परिवार दुखी हो गया था। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी अपना दुख जाहिर किया था।

अभिषेक की सगाई टूटने पर दुखी हो गए थे Amitabh Bachchan

अभिषेक-करिश्मा की सगाई टूटने पर दुखी हो गए थे अमिताभ बच्चन, कहा था - रिश्ते बन रहे हैं, टूट रहे हैं....

बता दें कि ऐश्वर्या राय से पहले अभिषेक बच्चन की करिश्मा कपूर संग शादी होने वाली थी। दोनों की सगाई भी हो चुकी थी। इतना ही नहीं सगाई के बाद जया बच्चन ने करिश्मा को मीडिया से अपनी बहू कहकर मिलवाया था। इस रिश्ते से बच्चन परिवार और कपूर खानदान खुश था। लेकिन शादी तक पहुंचने से पहले ही ये रिश्ता टूट गया था। जिसके बाद पूरा बच्चन परिवार दुखी हो गया था। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी अपना दुख जाहिर किया था।

Amitabh Bachchan ने कही थी ये बात

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जब एक बार करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में गए थे। जहां पर करण ने उनसे अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की सगाई के बारे में पूछा था। उन्होंने कहा था – क्या ये परिवार के लिए मुश्किल वक्त था? इसके जवाब में बिग बी ने कहा था – ये बहुत ही नाजुक पल था। रिश्ते बन रहे हैं, टूट रहे हैं। ये किसी भी यंग इंसान के लिए मुश्किल है। अगर सिचुएशन आपके लिए ठीक ना हो तो बेहतर है कि आपको अपने रास्ते अलग कर लेने चाहिए।

करिश्मा के बाद ऐश्वर्या बनी बच्चन फैमिली की बहू

अभिषेक-करिश्मा की सगाई टूटने पर दुखी हो गए थे अमिताभ बच्चन, कहा था - रिश्ते बन रहे हैं, टूट रहे हैं....

बता दें कि, अभिषेक बच्चन से सगाई टूटने के बाद करिश्मा कपूर ने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली थी। लेकिन उनकी ये शादी ज्यादा टिक नहीं पाई और उन्होंने तलाक ले लिया। कपल के दो बच्चे भी हैं जिनकी परवरिश करिश्मा अकेले कर रही हैं। वहीं अभिषेक ने साल 2007 में ऐश्वर्या राय से शादी कर ली। दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम आराध्या है। लेकिन पिछले कुछ समय से ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच कुछ अनबन चल रही है। दोनों साथ नजर नहीं आते हैं। अनंत और राधिका की शादी में भी दोनों अलग-अलग पहुंचे थे। जिसकी वजह से आए दिन दोनों की तलाक की खबरें चर्चा में हैं।

ये भी पढ़ें: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के रिश्ते में हुई पति, पत्नी और वो की एंट्री, शादी के 6 महीने बाद ही होने वाला है तलाक

इंग्लैंड टीम के लिए आई बुरी खबर, टूटा कप्तान बेन स्टोक्स का पैर, बैसाखी पर चलने को हुए मजबूर

"