An Accident Took Away The Beauty Of The Actress, 67 Pieces Of Glass Were Stuck In Her Face!
An accident took away the beauty of the actress, 67 pieces of glass were stuck in her face!

Actress: एक्ट्रेस (Actress) महिमा चौधरी ने सुभाष घई की फिल्म ‘परदेस’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। अपनी पहली ही फिल्म से वह रातोंरात स्टार बन गईं. इसके बाद उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका मिला. महिमा की खूबसूरती उनके चाहने वालों को लुभाने लगी थी. लेकिन अचानक हुई एक घटना ने महिमा का करियर एक झटके में बर्बाद कर दिया.

हालाँकि, इसके बाद उन्हें कैंसर जैसी बीमारी का भी सामना करना पड़ा. हालांकि, उन्हें इससे राहत तो मिल गई है, लेकिन वह अपनी दर्दनाक कहानी आज भी नहीं भूल पाई हैं.

फिल्मों से अचानक हुई गायब

Mahima Chaudhary
Mahima Chaudhary

आज एक्ट्रेस (Actress) महिमा चौधरी भले ही बॉलीवुड से गायब हों, लेकिन एक ज़माने में उनकी गिनती ग्लैमरस अभिनेत्रियों में होती थी. महिमा चौधरी ने जब सुभाष घई की फिल्म ‘परदेस’ से डेब्यू किया था, तो उनके गंगा के किरदार ने सबका दिल जीत लिया था. शाहरुख खान की इस फिल्म से महिमा ने अपनी पहली ही फिल्म से साबित कर दिया कि उनमें अभिनय प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. अपने समय में महिमा ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया, लेकिन एक हादसे ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी. इसके बाद वह फिल्मों से गायब हो गईं.

Also Read…जन्नत जुबैर और एल्विश यादव की रोमांटिक केमिस्ट्री! लाल साड़ी में फोटोज़ ने फैंस को दीवाना बना दिया – शादी की चर्चाएं तेज

इस वजह से छीन गई Actress की खूबसूरती

एक्ट्रेस (Actress) महिमा चौधरी ने खुद अपने एक इंटरव्यू में इस हादसे का ज़िक्र किया था. उन्होंने बताया था कि ये वो वक्त था जब वो एक फिल्म की शूटिंग के लिए घर से निकली थीं और उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई थी. वो हादसा इतना भयानक था कि महिमा आज भी उसे भूल नहीं पाई हैं. उनकी कार का शीशा पूरी तरह टूट गया और उसका एक टुकड़ा उनके चेहरे पर जा लगा. महिमा के मुताबिक, उस समय उन्हें बहुत दर्द हो रहा था. किसी तरह उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन जब उन्हें होश आया, तो शीशे में अपना चेहरा देखकर डर गईं.

चेहरे पर लगे थे कांच के टुकड़े

महिमा चौधरी के मुताबिक, उनके चेहरे पर 67 कांच के टुकड़े लगे थे. इसके बाद उन्होंने चेहरे की सर्जरी करवाई. इस घटना के बाद महिमा ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया. क्योंकि उनका धूप में बाहर निकलना मना था. उस दौरान उनके पास कई फिल्मों के ऑफर आए. लेकिन अभिनेत्री ने अपना दर्द छुपाया ताकि लोग यह न सोचें कि वह अपने खराब चेहरे की वजह से फिल्मों से दूर रहीं.

एक्ट्रेस (Actress) ने अपने करियर में परदेस (1997), धड़क (2000) और बागबान (2003) जैसी सुपरहिट फिल्मों में कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं. अभिनेत्री जल्द ही कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ से फिल्मों में वापसी करने वाली हैं। महिमा बॉलीवुड में अपनी वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Actress से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...