Posted inबॉलीवुड

अनिल कपूर की लाडली बेटी को करवाचौथ पर नहीं है विश्वास, कहा- व्रत नहीं,करें ये काम

अनिल कपूर की लाडली बेटी को करवाचौथ पर नहीं है विश्वास, कहा- व्रत नहीं,करें ये काम

मुंबई: हिन्दू धर्म में करवाचौथ व्रत की काफी मान्यता हैं. करवाचौथ को देशभर में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. यह व्रत महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र के लिए करती हैं. हालांकि आज के समय पति भी अपनी पत्नियों के लिए पूरे दिन भूखे-प्यासें रहकर यह व्रत करते हैं.

अनिल कपूर की लाडली बेटी को करवाचौथ पर नहीं है विश्वास, कहा- व्रत नहीं,करें ये काम

बता दें पूरे दिन बिना खाए और पिए रात को चांद के दीदार के बाद इस व्रत को खोला जाता है. लेकिन बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर इस व्रत में विश्वास नहीं करती हैं. ऐसे में उनका कहना है कि मुझे करवा चौथ में विश्वास नहीं हैं. रिया कपूर की अभी कुछ ही वक्त पहले शादी हुई है. ऐसे में यह उनका पहला करवा चौथ है. जिसकी वजह से कई ब्रांड्स प्रमोशन के लिए उन्हें अप्रोच कर रहे थे. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है.

अनिल कपूर की लाडली बेटी को करवाचौथ पर नहीं है विश्वास, कहा- व्रत नहीं,करें ये काम

रिया कपूर और उनके पति करण बुलानी को करवा चौथ पर नहीं है विश्वास

रिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से लिखा, ‘हाय, हैपी संडे. बड़े सम्मान के साथ कह रही हूं कि प्लीज मुझे करवा चौथ के गिफ्ट्स या फिर कलैबरेशन के लिए संपर्क न करें. यह ऐसी चीज नहीं है, जिसमें मैं या करण विश्वास करते हैं. हालांकि हम बाकी कपल्स और उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं जो इसमें हिस्सा लेते हैं, लेकिन यह मेरे या हम दोनों के लिए नहीं है. इसलिए मैं जिस चीज पर यकीन नहीं करती या उससे सहमत नहीं हूं, उसे प्रमोट करना, बढ़ावा देना, यह मेरी जिंदगी में मेरे लिए आखिरी चीज होगी.’

अनिल कपूर की लाडली बेटी को करवाचौथ पर नहीं है विश्वास, कहा- व्रत नहीं,करें ये काम

इतना ही नहीं रिया ने आगे लिखा, ‘मुझे लगता है कि अगर हम अपना और एक-दूसरे का ख्याल रखेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा. मैं यह पोस्ट इसलिए लिख रही हूं क्योंकि कुछ लोग मुझे बार-बार हर तरह से यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि मैं ‘मूर्ख’ हूं, मुझे यह व्रत रखना चाहिए, यह मेरा पहला व्रत है. नहीं, थैंक्यू। क्या अब आगे बढ़ें? उम्मीद करती हूं आप अपना संडे इंजॉय करेंगे.’

अनिल कपूर की लाडली बेटी को करवाचौथ पर नहीं है विश्वास, कहा- व्रत नहीं,करें ये काम

रिया ने अपने पोस्ट में कहा- व्रत से अच्छा आप एक-दूजे कर रखें ख्याल

जानकारी के मुताबिक रिया कपूर ने 14 अगस्त 2021 को बिजनसमैन करण बूलानी के साथ शादी की थी. ये कपल कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. शादी में केवल परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. इतना ही नहीं रिया और करण की शादी की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

अनिल कपूर की लाडली बेटी को करवाचौथ पर नहीं है विश्वास, कहा- व्रत नहीं,करें ये काम