Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के पति विक्की जैन अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. वह एक अभिनेता के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी बन गए हैं। लोग अब उन्हें अंकिता लोखंडे के पति के तौर पर नहीं, बल्कि विक्की जैन के नाम से जानते हैं. विक्की की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. टीवी सेलेब्स के साथ भी उनकी खास बॉन्डिंग है. अब विक्की के फैन्स के लिए एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है. विक्की जैन अस्पताल में भर्ती हैं और उनके हाथ पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है.
Ankita के पति हॉस्पिटल में एडमिट
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के पति विक्की जैन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वह अस्पताल में भर्ती हैं और बिस्तर पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. विक्की के हाथ पर प्लास्टर लगा है लेकिन उनके चेहरे पर हमेशा की तरह वही मुस्कान है. कई टीवी सेलेब्स भी विक्की से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं. लाफ्टर शेफ समर्थ जुरेल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह विक्की के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
Also Read….बिग बॉस 19 में डबल धमाका! ये दो कंटेस्टेंट्स घर से होंगे उड़न छू, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
जानें क्या है वजह?
View this post on Instagram
इस वीडियो में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी विक्की के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. वीडियो को देखकर लग रहा है कि अंकिता को पता ही नहीं था कि विक्की अस्पताल में भर्ती हैं और वह अचानक वहां आ गई हैं. विक्की जैन के अस्पताल में भर्ती होने का कारण अभी पता नहीं चला है. सोशल मीडिया पर प्रशंसक उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
दोनों करते खूब मस्ती
आपको बता दें कि कुछ समय पहले विक्की जैन अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के साथ कॉमेडी-कुकिंग शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में नजर आए थे. दोनों तमाम सेलेब्स के साथ खूब मस्ती करते थे. साथ ही, विक्की-अंकिता की कुकिंग को लेकर नोकझोंक भी काफ़ी लोकप्रिय रही थी। अब फैन्स इस शो के तीसरे सीज़न का इंतज़ार कर रहे हैं।